चेन्नई सभा के शपथग्रहण का गरिमामय आयोजन
जैन संस्कार विधि से सम्पादित कार्यक्रम के साथ संभाला कार्यभार
आचार्य श्री महाश्रमण की सुशिष्या साध्वी अणिमाश्री के सान्निध्य में आचार्य महाश्रमण जैन तेरापंथ पब्लिक स्कूल के सुरम्भ प्रांगण में तेरापंथी सभा चेन्नई की नवगठित टीम का शपथग्रहण समारोह समायोजित हुआ।
नमस्कार महामंत्र के साथ शुभारम्भ कार्यक्रम में साध्वी अणिमाश्री ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा आज का यह कार्यक्रम दायित्व बोध का कार्यक्रम है। कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी काम में सफल होता है, उसका मुख्य कारण होता है समाज का हार्दिक सहयोग। समाज का सहयोग मिलता है, तो काम आगे बढ़ता है और अगर हार्दिक सहयोग मिलता है तो खुशियों के साथ एक नये वातावरण का निर्माण होता हैं।
साध्वीश्री ने आगे कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ मर्यादित एवं अनुशासित धर्मसंघ है। एक आचार्य की डोर में चलने वाला यह जैन शासन का विशिष्ट संघ है। चेन्नई तेरापंथ सभा तेरापंथ धर्मसंघ की गौरवशाली सभा है। चेन्नई सभा को समय-समय पर चिंतनशील, कर्मठ एवं श्रमशील व्यक्तियों का नेतृत्व प्राप्त हुआ है। निवर्तमान अध्यक्ष विमलजी चिप्पड़ ने अपनी टीम के साथ अच्छा काम किया है, समर्पित एवं कुशल कार्यशैली के संवाहक है।
अब अध्यक्ष पद का दायित्व प्यारेलालजी पितलिया के सक्षम हाथों में आया है। गुरु इंगित व साधु-साध्वियों की दृष्टि के अनुरूप संघ विकास एवं समाज विकास में अपने समय, श्रम एवं शक्ति का नियोजन करे। पूरी टीम के सहकार से नए पदचिह्न अंकित करें। सभी सदस्य भी सलाह की अपेक्षा सहयोग से साथ मिल कर कार्य करें।
साध्वीश्री ने विशेष प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि आँख मे अमी (अमृत), जीभ मे मिसरी एवं व्यवहार में मधुरता आपके कार्यकाल को यशस्विता प्रदान कर सकती हैं। तेजस्वी एवं प्रभावक कार्यकाल की मंगलकामना।
साध्वी कर्णिकाश्री, साध्वी सुधाप्रभा, साध्वी समत्वयशा, साध्वी मैत्रीप्रभा ने जोशीले शब्दों में संघभक्ति, अनुरक्ति को अभिवर्द्धित करने वाले गीत का संगान किया। निवर्तमान अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़ ने अपने दो वर्षीय कार्यकाल में मिले सभी के सहयोग के लिए अवरुद्ध कंठ से कृतज्ञता ज्ञापित करने के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री प्यारेलाल पितलिया एवं उनकी टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई एवं आगामी कार्यकाल के लिए शुभ मंगलमय कामना के साथ दायित्व हस्तांतरण किया। पूरी परिषद् ने ॐ अर्हम् की हर्ष ध्वनि के साथ नवअध्यक्ष एवं पूरी टीम का तहेदिल से स्वागत किया।
नवमनोनीत सभाध्यक्ष श्री प्यारेलालजी पितलिया ने सबको साथ लेकर काम करने की बात कहते हुए
आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा प्रस्तुत की।
संघ विकास एवं समाज विकास में योगभूत बनने की बात कहने के साथ अपनी टीम के सभी सदस्यों के नामों की घोषणा की। सभी नवमनोनित सदस्यों ने आगे आकर साध्वीश्रीजी के दर्शन किये।
श्री अशोक खतंग ने नवमनोनीत सभा के पदाधिकारियों का परिचय काव्यात्मक रूप में सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया।
श्री जैन श्वेतांबर महासभा से ज्ञानचन्द आंचलिया, श्री धरमचन्द लुंकड़, श्री अमरचन्द लूंकड़, श्री तनसुख नाहर, देवराज आच्छा, श्री ललित आंचलिया, तेयुप अध्यक्ष रमेश डागा, महिला मंडल उपाध्यक्षा श्रीमती पुष्पा हिरण, जैन महासंघ से पन्नालाल सिंघवी ने सुन्दर शब्दों एवं भावों के साथ अध्यक्ष एवं पूरी टीम को शुभकामना संप्रेषित की एवं निवर्तमान अध्यक्ष एवं टीम को सफल कार्यकाल की बधाई संप्रेषित की। मंगलाचरण हेमन्त डुंगरवाल, महेन्द्र सुराणा ने किया। मंच का कुशल संचालन विमल बोहरा एवं आभार ज्ञापन मंत्री गजेन्द्र खांटेड़ ने किया।
जैन संस्कार विधि से सम्पादित कार्यक्रम के साथ संभाला कार्यभार
तेरापंथ भवन, साहूकारपेट के सभा कार्यालय में जैन संस्कार विधि से सम्पादित कार्यक्रम के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री प्यारेलाल पितलिया ने विधिवत कार्यभार संभाला।
अभातेयुप जैन संस्कारक श्री स्वरूप चन्द दाँती, श्री पदमचन्द आंचलिया, श्री मांगीलाल पितलिया, श्री गजेन्द्र खांटेड़ ने मंगलमय मंत्रोच्चार से अध्यक्ष के प्रति मंगलकामना के साथ तिलक लगा, मौली बांध कर कार्यभार ग्रहण संस्कार विधि सम्पादित की। निवर्तमान अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़ ने संस्कारकों के साथ सभी का आभार ज्ञापन किया।
स्वरुप चन्द दाँती, प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई