दूसरे दिन पहुंचे मुनिवृंद रेड हिल्स
रेड हिल्स, चेन्नई; आचार्य श्री महाश्रमणजी के शिष्य मुनिश्री सुधाकरकुमारजी एवं नरेशकुमारजी आज चातुर्मास सम्पन्नता के दूसरे पड़ाव में आदिनाथ आदेश्वर अपार्टमेंट से विहार कर रेड हिल्स मदनलाल डागा निवास स्थान पर पधारें।
नमस्कार महामंत्र से प्रारम्भ कार्यक्रम में संगीता डागा ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। सोनू, काजल डागा ने गीत गया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश डागा ने अपने भावों की अभिव्यक्ति देते हुए मुनिश्री का अपने घर में पधारने पर डागा परिवार की ओर से स्वागत- अभिनंदन किया। मुनि नरेशकुमारजी ने गीतिका का संगान किया।
मुनि श्री सुधाकरजी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि हमारा जीवन सात्विक होना चाहिए, सरल होना चाहिए। जीवन रुपी चद्दर उज्जवल रहें, अपने जीवन में दाग, धब्बे लगे ऐसा कोई कार्य नहीं करें। आपकी वाणी में मीठास होनी चाहिए, बोली उन्नत, उच्चता, विराटता, सौम्यता, सारपूर्ण, विशालता लिये होनी चाहिए। एक भाषा से किसी के दिल में बैठ सकते हो और एक बात से दिल से उतर भी सकते हो।
मुनि श्री ने विशेष रूप से कहा कि परिवार हो या समाज, हमारा व्यवहार मिलनसारिता पूर्ण हो। हमें हर परिस्थिति, व्यवहार, खानपान, लोगों के साथ में हिलमिल जाना चाहिए। दूसरों से पहले स्वयं को बदलने की कोशिश करना चाहिए। सभी को एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी की अपेक्षा सहभागी बनने का आह्वान किया। सहयोगी बन कर रहने से ही स्वस्थ समाज, उन्नत देश की परिकल्पना साकार हो सकती हैं।
मुनिश्री के प्रातःकाल के विहार में तेयुप सहमंत्री कोमल डागा, माधावरम्, रेड हिल्स इत्यादि क्षेत्रों के श्रावकों ने विहार में सहभागी बने, सेवा की।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती
मीडिया प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट, चेन्नई