अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद बालोतरा द्वारा मुनिश्री मोहजीत कुमार जी के सान्निध्य में सम्यक दर्शन कार्यशाला के किट का अनावरण न्यू तेरापंथ भवन बालोतरा में किया गया।तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल ने सम्यक दर्शन कार्यशाला की महत्वपूर्ण जानकारी दी। मंत्री नवनीत बाफना ने बताया कि यह कार्यशाला आचार्य महाश्रमणजी की कृति *भगवान ने कहा* पुस्तक पर आधारित है।
संयोजक अरिहंत और प्रतीक चोपड़ा ने बताया कि यह कार्यशाला 20 जुलाई से 3 अगस्त 2022 तक तेरापंथ भवन में आयोजित होगी और परीक्षा 21 अगस्त को ऑनलाइन माध्यम से होगी । मुनिश्री मोहजीत कुमार जी ने उपस्थित श्रावक समाज से कार्यशाला में भाग लेने के लिए विशेष प्रेरणा दी। और कहा कि इस कार्यशाला से हम अपने आध्यात्मिक ज्ञान में उत्तरोत्तर वृद्धि कर सकते है। भगवान की वाणी को सुनने और समझने से हम अपने जीवन मे विनम्रता, सरलता,सत्यता और अहिंसा का विकास कर सकते है। तेयुप मीडिया प्रभारी नवीन सालेचा ने बताया कि किट का अनावरण पूर्व नगरपालिका चेयरमैन प्रभा सिंघवी,ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल डागा, तेरापंथ सभा उपाध्यक्ष पृथ्वीराज गोलेच्छा,राणमल फोला मेहता, मंत्री महेंद्र वैद,कोषाध्यक्ष देवीलाल ओस्तवाल, महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला संकलेचा, मंत्री संगीता बोथरा उद्यमी निखिल सिंघवी,मुदित सिंघवी,किशोर मंडल संयोजक आदित्य भन्साली,अभतेमम सदस्या सारिका बागरेचा, ममता गोलेच्छा,आकांक्षा और राशि सिंघवी द्वारा किया गया ।इस अवसर पर तेयुप औऱ किशोर मंडल की पदाधिकारी टीम भी उपस्थित थी ।