नागदा जं. निप्र- मीडीया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि धर्मसभा में महासति दिव्यज्योतिजी म.सा. ने कहा कि सम्पूर्ण संसार एक मेले जैसा है। यहां पर केवल भावनाओं का ही खेला है। जैसी हमारी भावना होगी वैसा ही हमको दिखाई देगा। आपने कहा कि पानी का गिलास आधा भरा हुआ है महापुरूष कहते है कि सकारात्मक विचारधारा वाला कहेगा गिलास आधा भरा है, जबकि नकारात्म्क विचारधारा वाला कहेगा कि गिलास आधा खाली है। धर्मसभा ममें महासति वैभवश्रीजी ने कहा कि हर काम में सफलता का आधार शुद्ध भावना होती है। पूज्य काव्याश्रीजी म.सा. एवं पूज्य नाव्याश्रीजी म.सा. ने धार्मिक स्तवन प्रस्तुत किया।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि श्रीमती मेघा संदीप कांठेड़ के 11 उपवास के उपलक्ष्य में आज महावीर भवन में चौबीसी का आयोजन संदीप कुमार जी सचिन कुमार जी कांठेड़ की ओर से चौबीसी का आयोजन किया गया एवं प्रभावना वितरीत की गई। सभी का आभार श्रीमती सोनम सचिन कांठैड ने माना। तीन उपवास वाली तपस्वी बहन श्रीमती कमलाबहन लुणावत का बहुमान सीमा चन्द्रप्रकाश कांठेड एवं ममता सुपार्श्व दलाल द्वारा किया गया। तेले की लड़ी सरीता रामसना की प्रारम्भ हुई। जाप की प्रभावना का लाभ श्रीमती अलका गोखरू ने लिया। अतिथि सत्कार का लाभ अशोक कुमारजी अश्विन कुमार जी कोलन ने लिया। संचालन अशोक कोलन ने किया। आभार प्रकाशचन्द्रजी जैन लुणावत एवं सतीश जैन सांवेरवाला ने माना।
दिनांक 06/08/2022 मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला