सम्पूर्ण विश्व कल्याण की भावना से आयोजित विश्व नवकार मंत्र दिवस कार्यक्रम श्री जैन रत्न युवक परिषद्, तमिलनाडु के संचालन में स्वाध्याय भवन,साहूकारपेट, चेन्नई में चैत्र शुक्ल दशमी बुधवार 9 अप्रैल 2025 को आयोजित होगा |
श्री जैन रत्न युवक परिषद्, तमिलनाडु के शाखा प्रमुख श्री संदीपजी ओस्तवाल ने नवकार महामंत्र जाप में सभी बन्धुवरों श्रावक-श्राविकाओं, युवकों की विश्व शान्ति के उद्देश्य से नवकार मंत्र के सामूहिक जाप में अवश्य भाग लेते हुए विश्व शांति में सहभागिता का आह्वान किया |
आर नरेन्द्र कांकरिया ने बताया कि स्वाध्याय भवन,साहूकारपेट में दैनिक सामायिक करने वाले स्वाध्यायी बन्धुवरों की श्री जैन रत्न युवक परिषद्, तमिलनाडु के संचालन में आयोजित किये जाने वाले नवकार मंत्र के जाप में पूर्ण सहभागिता रहेगी |
#श्री जैन रत्न युवक परिषद्, स्वाध्याय भवन,24 /25- बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट, साहूकारपेट, चेन्नई तमिलनाडु