नागदा जं. निप्र- मीडीया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि आज 29 जुलाई शुक्रवार को जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में परम पूज्य आचार्य सम्राट श्रमण संघीय श्री आनंदऋषीजी म.सा. की 122वीं जन्म जयंती के शुभ अवसर पर सम्पूर्ण जैन समाज का सामुहिक आयम्बिल की तपस्या एवं सामुहिक प्रवचन मूर्तिपूजक जैन समाज की महासति पूज्य तत्वलताश्रीजी ठाणा 5 एवं स्थानकवासी जैन समाज की महासति पूज्य दिव्यज्योतिश्रीजी ठाणा 6 का सामुहिक प्रवचन आज होगा जिसके सम्पूर्ण लाभार्थी परिवार मनोहरलाल रविकुमार कांठेड, प्रथम रवि कांठेड एवं आनंद रवि कांठेड ने लाभ लिया है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि स्थानक भवन में सामुहिक सहजोड़े महासंतिकर जाप किये जिसके लाभार्थी रशीकभाई भानुमति जैन चोपडा परिवार महाराष्ट्र वालो ने लिया जिसमें 101 गुरूभक्तो ने भाग लिया । महिलाओं ने केसरिया एवं पुरूषो ने सफेद वस्त्र पहनकर 60 मिनिट का जाप किया। धर्मसभा में महासति दिव्यज्योतिजी म.सा. एवं महासति वैभवश्रीजी म.सा. ने कहा कि महापुरूष वो ही होते है जो अहंकार का त्याग कर नम्रता को अपने जीवन में अंगीकार करते है, पूज्य सौम्याश्रीजी म.सा., पूज्य काव्याश्रीजी म.सा., पूज्य नाव्याश्रीजी म.सा. ने सामूहिक स्तवन प्रस्तुत किया।
प्रश्न मंच का पुरस्कार श्रीमती सीमा निलेश जैन सांवेरवाला एवं अक्षय नाहर विजयी हुए । जाप की प्रभावना का लाभ मधुलिका अरविंद नाहर ने लिया। तेले की लड़ी शर्मिला बम ने लाभ लिया। आभार श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत व चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला ने माना।
दिनांक 28/07/2022 मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला