परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमणजी ने महती कृपा कर समणी विनितप्रज्ञाजी, समणी शीलप्रज्ञाजी, समणी जगतप्रज्ञाजी एवं समणी ओजस्वीप्रज्ञाजी का वर्ष 2020 का समणी केंद्र तेरापंथ भवन साहूकारपेट, चेन्नई घोषित किया है।
लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों को देखते हुए परम पूज्य आचार्य प्रवर के चेन्नई समणी केंद्र की घोषणा पर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़ ने पूरे तेरापंथ समाज, चेन्नई की ओर से गुरुदेव के प्रति अनंत अनंत कृतज्ञता निवेदित की।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई