चेन्नई. श्री समकित चातुर्मास समिति चेन्नई के चंद्रप्रकाश तालेड़ा, मीठालाल पगारिया व महावीरचंद बोकडिय़ा समेत करीब चालीस सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल हाल ही नवी मुम्बई में चातुर्मासार्थ विराजित मुनि सुमतिप्रकाश व विशालमुनि के दर्शनार्थ पहुंचा।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने गुरुओं के दर्शन लाभ के बाद उनके समक्ष डा. समकित मुनि का वर्ष 2020 का चातुर्मास चेन्नई के पुरुषवाक्कम स्थित एएमकेएम मेमोरियल सेंटर में करने की विनती प्रस्तुत की।
विनती को स्वीकृत करते हुए दोनों गुरुदेवों ने डा. समकित मुनि का अगला चातुर्मास चेन्नई स्थित एएमकेएम में करने की घोषणा की। इसके साथ ही सभी सदस्यों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने वहां से प्रस्थान कर नासिक में चातुर्मासार्थ विराजित समकितमुनि के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।