नागदा (निप्र)– महावीर भवन में महासति दिव्यज्योतिजी म.सा. ने गुरूभक्तों से कहा कि भाईदुज का महापर्व हमको इस बात की याद दिलाता है कि सभी भाईयों का अपनी सभी बहनों के प्रति स्नेह, प्रेम एवं वात्सल्य होना चाहिये। जब भी दोनो में से किसी एक को भी तकलीफ हो उसके निराकरण के लिये तुरन्त तैयार रहना चाहिये। इस पर्व पर भाई अपनी बहन के घर जाकर इस त्यौहार को मनाया जाता है। हिन्दु परम्परा में इसका बहुत बड़ा महत्व है। इसको हमें सादगीपूर्ण तरीके से मनाना चाहिये।
साध्वी नाव्याश्रीजी की दिक्षा दिवस पर धार्मिक आयोजन-
मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि नवदिक्षीता साध्वी नाव्याश्रीजी के दिक्षा दिवस 28 अक्टुबर शुक्रवार को 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज प्रातः सामुहिक जाप का आयोजन किया जायेगा एवं इसके पश्चात् पद्मावतीदेवी के सामुहिक एकासना का आयोजन किया गया है। श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला ने अधिकतम लाभ की अपील की।
दिनांक 27/10/2022
मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला