Share This Post

Featured News / Featured Slider / ज्ञान वाणी

सभी पापो का मूल अज्ञानता है और सभी पापो के नाशका उपाय ज्ञानदशा ही है: प.पू.विरलविभूति प्रभु श्रीमद्ध विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी दादा

सभी पापो का मूल अज्ञानता है और सभी पापो के नाशका उपाय ज्ञानदशा ही है: प.पू.विरलविभूति प्रभु श्रीमद्ध विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी दादा

~जो मानव जगत् के सभीजीवों के प्रति स्नेहभाव, क्षमाभक से भरपूर है वो जैन है।

~क्षमा मागने से भी ज्यादा मूल्यवान क्षमादेना है।

~हमारी आत्मा को राग-देष-अहंकार रूपी गलतभावो में नहीं जाने देना यह सेर्वश्रेष्ठ अहिंसा है।

~प.पू.विरलविभूति प्रभु श्रीमद्ध विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी दादा ने जगत् के सभी जीवों की आत्मा का कल्याण,समाधि,सुख की भवित की थी इसीलिय वो विश्वपुण्य बने थे।

~अज्ञान आधारित धर्म भी केवल पुण्य ही दे सकता है किन्तु निर्जरा,शुद्धि नहीं ही दे सकता है।

~जो मानव स्वयं के जीवन में जीवदया का पालन सम्यक् रूप से करता है उसके जीवनमें कभी भी दुःख,रोग,दर्द आ नहीं सकते।

कोई भी पाप का क्षय करना होतो ज्ञानदशा की श्रेष्ठाता अति आवश्यकता है।

~यदि हमारे जीवन में सभी क्रिया में जयणा है तो पाप का बंध होगा ही नहीं क्योकि जयणा ही आत्मा का परमधर्म है।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar