28 अक्टूबर अशोक नगर सब व्रतों मे श्रेष्ठ व्रत है शीलव्रत प्रवर्तक सुकन मुनि महाराज ने बुधवार को शील व्रत के संकल्प लेने पर अनूमोदना करते हुये कहां कि भागशाली पुरूष ही ऐसे व्रतों को अंगीकार करके जीवन को श्रेष्ठ बनाकर संसारी मोह के बंधनो से छुटकारा पाते है।
श्री संघ के महामंत्री राजेन्द्र खोखवत ने बताया कि बुधवार को सौभाग्यपुरा मे स्थिति नाकोड़ा सुकन पैलेस मे संत शिरोमणी सुकन मुनि महाराज के मंगल पदार्पण पर श्री संघ अध्यक्ष कांतिलाल जैन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत अरिवंद झगड़ावत यशवंत परमार संजय चंडालियामांगीलाल जोशी, राजेश चपलोत, सुंदरलाल तातेड़ आदि पदाधिकायो व परिजनों की उपस्थिति मे प्रथम बार गुरूदेव के आगमन पर ख्यातिलाल सुरजदेवी चंडालिया ने सहजोड़े आजीवन शील व्रत का सकल्प लिया।
जिसपर लोकाशाह जैन स्थानक पदाधिकायो शोलमाला माला पगड़ी व चंदड़ी ओढ़कर चंडालिया दमपत्ती का शीलव्रत के त्याग करने पर स्वागत सम्मान किया गया !
मीडिया प्रवक्ता, सुनिल चपलोत,
लोकाशाह जैन स्थानक, अशोक नगर, उदयपुर