चेन्नई. न्यू वाशरमैनपेट स्थित जैन स्थानक में विराजित साध्वी साक्षीज्योति ने कहा अगर सबका प्रिय बनना है तो दिल बड़ा रखने की जरूरत है और दिल बड़ा रखने के लिए विचारों का ओछापन छोडऩा पड़ेगा। जिसका दिल बड़ा होता है वह सबको छोड़ देता है।
उसका यही गुण परिवार और समाज में एक अलग स्थान बना लेता है। बड़े दिल वाला अकेला कभी नहीं बल्कि बांटकर खाता है, अकेला आगे नहीं बढ़ता। दौड़ते हुए नहीं बल्कि सबको जोड़ता हुआ आगे बढ़ेगा।
साध्वी ने कहा रिश्ते दिमाग से नहीं दिल से होने चाहिए। दिल के रिश्ते तोडऩे से भी नहीं टूटते और दिमाग के रिश्ते जोडऩे से भी नहीं जुड़ते। संघ मंत्री गौतम मेहता ने बताया कि २१ जुलाई को सामूहिक दया एवं बच्चों का शिविर लगाया जाएगा। संचालन संजय दुगड़ ने किया।