गांधी जयंती के अवसर पर आरंभ हुए विश्व के सबसे बड़े स्वच्छता अभियान “स्वच्छ भारत अभियान” की 9 वी वर्षगांठ के अवसर पर स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम मरीना बीच मे चेन्नई महानगर पालिका, राजस्थान पत्रिका, एक्ष्नोरा इंटरनेशनल एवं अनेक सामाजिक संगठनों एवं स्कूल कालेजो के विद्यार्थियो द्वारा सफ़ाई अभियान बड़े पैमाने पर चलाl
इस अभियान को प्रतिज्ञा दिलाकर, हरी झंडी दिखा कर सफ़ाई करना प्रारंभ किया। इस अभियान मैं चेन्नई महानगर पालिका एवं इंडियन ओवरसीज बैंक का पूरा सहियोग रहा।