मंगल भावना समारोह में भीतर से धनवान बनने की दी प्रेरणा
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की आयोजना में साध्वी अणिमाश्रीजी के सुखद, सानन्द चातुर्मास की परिसम्पन्नता के अवसर पर दो दिवसीय मंगल भावना समारोह आयोजित किया गया।
साध्वी अणिमाश्री ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सत्संग जीवन की दशा-दिशा को बदल सकता है। बरसात का पानी आता है, तब व्यक्ति जैसे टंकी, बाल्टी या कटोरी में ग्रहण कर लेता है, उसी के आधार पर वह तृप्त हो जाता है। उसी तरह साधु-साध्वियां आते हैं, उनका जो लाभ उठाते हैं, वे जीवन दर्पण में अमूलचूल परिवर्तन कर जाते हैं। जीवन को सरस बना जाते हैं।
साध्वीश्री ने श्रावक समाज को भीतर से भी धनवान बनने की विशेष प्रेरणा प्रदान की। उन्होंने कहा कि भौतिक रूप से बाहरी धनवान तो बन रहे हैं, साथ में आध्यात्म की लौ जला भीतरी धनवान भी बने। एक कथानक के माध्यम से विकास के सोपान पर आरोहण के तीन बिन्दु बताते हुए कहा कि सूई की भांति परिवार, समाज में सीने वाले, जोड़ने वाले बने तो शक्ति का सजृन में उपयोग हो सकता है। अगरबत्ती की तरह व्यक्ति के हर कार्य से सौरभ फैले, जिससे वातावरण सुगंधित बना रहेगा। तीसरे बाल की तरह अपनी वाणी, अपने विचारों को कोमलता से परिपूर्ण बनाने पर जीवन मूल्यवान हो जाता है।
साध्वीश्री ने चेन्नई के श्रावक समाज की श्रद्धा भक्ति की सराहना करते हुए कहा कि मनुष्य जन्म किमती हैं। वाणी और विचार दोनों हमारी खुद की फैक्ट्री के प्रोडक्ट् हैं। अत: इनकी गुणवत्ता बनी रहे। जागरूक रहे। विकास के सारे रास्ते खुले रहे।
साध्वी कर्णिकाश्री, साध्वी डॉ सुधाप्रभा, साध्वी मैत्रीप्रभा, साध्वी समत्वयशा ने चेन्नई की संघीय संस्थाओं के साथ, समाज के जागरूक एक-एक श्रावक-श्राविकाओं का नामोल्लेख एवं उनकी विशेषताएँ बताते हुए उनके प्रति प्रमोद भावना से ओत:प्रोत चेन्नई प्रबोध के नाम से धाराप्रवाह लगभग 40 मिनट तक संगीत का संगान किया।
सुखद, सानन्द चातुर्मास की परिसम्पन्नता पर साध्वीवृंद के प्रति दो दिवसीय मंगल भावना समारोह में तेरापंथ सभाध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया, मंत्री गजेन्द्र खांटेड़, संगठन मंत्री राजेन्द्र भण्डारी, प्रचार प्रसार प्रभारी स्वरूप चन्द दाँती, पुर्वाध्यक्ष धरमचन्द लूंकड़, पुखराज बडौला, महिला मण्डल मंत्री रीमा सिंघवी, हेमलता नाहर, कमला गेलड़ा, निवर्तमान अध्यक्षा शांति दुधोड़िया, तेयुप अध्यक्ष मुकेश नवलखा, मंत्री संतोष सेठिया, तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड साहुकारपेट के मुख्यन्यासी विमल चिप्पड़, निवर्तमान मुख्य न्यासी सुरेश बोहरा, तड़ियारपेट ट्रस्ट के मुख्यन्यासी इन्दरचन्द डुंगरवाल, मादावरम ट्रस्ट के मुख्य न्यासी घीसूलाल बोहरा, गौतमचन्द समदडिया, अभातेयुप उपाध्यक्ष रमेश डागा, कोषाध्यक्ष भरत मरलेचा, पुर्वाध्यक्ष पन्नालाल टांटिया और गौतमचन्द डागा, टीपीएफ अध्यक्ष राकेश खटेड़, अणुव्रत समिति अध्यक्ष ललित आंचलिया, मनोज डुंगरवाल, राजश्री डागा, प्रवीण सुराणा, विनोद डांगरा, हरीश भण्डारी, ताराचंद आंचलिया, तेजराज पुनमिया, रणजीत बोकडिय़ा इत्यादि ने साध्वीवृन्द के सुखे-सुखे विहार की मंगल कामना के साथ क्षमायाचना की।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई