25 अगस्त सत्य को झुटलाया और मिटाया नही जा सकता है संत शिरोमणी प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज ने खवासपुरा मे प्रर्युषण महापर्व के दितीय दिवस प्रर्युषण की आराधना करने वाले तपस्वी भाई बहनों को धर्मसभा मे कहा कि जिस दिन संसार से सत्य लुप्त हो गया तो दुनिया का विनाश होने मे ज्यादा देर नही लगने वाली ! क्यों की सत्य ही धर्म है और परमात्मा भी,इंसान झूठ भी बोलता है तो सत्य का साहरा लेकर बिना सत्य के मानव जीवन की कल्पना अधूरी है ! सच्चाई की रहा पर चलने वाला व्यक्ति जीवन मे कहीं पर भी ठोकर नही खाने वाला ! सत्य कुछ पल के लिए ठहर सकता है पर रूक नही सकता है !
युवाप्रणेंता महेशमुनि, मुकेश मुनि नानेश मुनि ने प्रर्वाधिराज प्रर्युषण पर्व पर सत्य का महत्व बताते हुये कहा कि यह दुनिया सत्य पर आधारित है पर मनुष्य असत्य मे जीवन जी रहा है! सत्य धर्म को अपनाने वाला प्राणी अपनी आत्मा का कल्याण कर पाएगा ! धर्मसभा के आंरभ मे हितेश मुनि ने अंतगढ़सूत्र सूत्र तथा दोपहर को सचिन मुनि ने कल्पसूत्र का शास्त्र का वाचन करते हुये जीवन निर्माण के शास्त्रों के माध्यम से सूत्र बताये! जैन श्रावक संघ के मंत्री एम अशोक कोठारी ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रर्युषण पर्व के दुसरें दिन जैन और जैनेत्तर भाई बहनो ने उपवास आयंबिल एकासन आदि व्रत नियमो के गुरूभगवंतो से प्रत्याख्यान लेकर धर्म की आराधना करी !
मीडिया प्रवक्ता सुनिल चपलोत
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ खवासपुरा