आगामी महावीर जयंती का कार्यक्रम भी पक्षीतीर्थ में ही मनाया जायेगा
तिरुकलीकुड्रम; तेरापंंथ के अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी श्री लावण्यश्रीजी के सान्निध्य में होली चातुर्मासिक पर्व मनाया गया। साध्वी श्री दर्शितप्रभाजी ने होली के अवसर पर रंगों के आधार पर विविध चैतन्य केन्द्रों पर ध्यान करवाया।
साध्वी श्री लावण्यश्रीजी ने होली की प्रचलित कहानी होलिका को सुनाते हुए प्रेरणा दी कि सत्य की राह पर दृढ़ता से बढ़ने वाला सदैव सफलता को प्राप्त करता है। साध्वीश्रीजी ने भिक्षु स्वामीजी द्वारा प्रदत्त मर्यादाओं का सुन्दर विवेचन किया। एक आचार्य के नेतृत्व मे किस प्रकार पुरे संघ का संचालन होता है, इसकी जानकारी दी।
साध्वीश्रीजी के सान्निध्य में प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धालु उपस्थित हो सेवा आराधना कर रहे है। आज भी चेन्नई माधावरम, मदुरातकम, चेगलपेट, कांचीपुरम से भी श्रावक दर्शनार्थ पधारे।
तेरापंथ सभा निर्वतमान अध्यक्ष श्री बाबूलाल खांटेड़ ने बताया कि साध्वीवृन्द के सान्निध्य में ही आगामी 03.04.2023 को महावीर जयंती का कार्यक्रम जैन भवन, पक्षीतीर्थ, तिरुकलीकुण्ड्रम में ही मनाया जायेगा।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती