महावीर इंटरनेशनल चेन्नई नॉर्थ टाउन के तत्वाधान मैं संघ भवन के प्रांगण मे सतरंगी उत्सव मेला आज के मैन स्पॉन्सर एस चंदन मल मुथा कंपनी के राजू भाई मुथा ने फीता काट कर एवम गणेश पूजा, प्रार्थना नवकार मंत्र व उज्वल दीप जलाकर मेले की शुरुआत की गई ।
स्पॉन्सर व कोस्पॉन्सर श्री गणपत राज जी एवम श्री अनुज जी सूद जी का सम्मान महावीर इंटरनेशनल चेन्नई नॉर्थ टाउन के वीर एंड विराओं ने माला शॉल और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।
1400 लोग ने इस मेले का लुफ्त उठाया हर भाती की वेराइटी स्टॉल यहां देखने को मिले. फूड, ड्राईफूड्स, लेडीज जेंट्स बच्चो के गारमेंट्स ज्वेलरी, कॉस्मेटिक, होम मेड , बच्चो के झूले व कई प्रकार के मनोरंजन भांति भांति के आइटम इस मेले में रखे गए थे ।
इस सतरंगी उत्सव मेले में 63 स्टालो का संचालन महावीर इंटरनेशनल चेन्नई नॉर्थ टाउन के वीर और विराओ ने मिल कर शानदार एवम बहुरंगी ढंग से सफल मेले का आयोजन किया इस मेले में धूम से खरीदारी हुई। महावीर इंटरनेशनल चेन्नई नॉर्थ टाउन के वीर और विराओ का योगदान बहुत ही शानदार रहा।
इस सतरंगी उत्सव का पैसा मानव सेवा में जाएगा।।