सखियों के संग छाया होली का उल्लास, फूलों के संग बिखरे खुशियों के रंग जैन कॉन्फ्रेंस
भीलवाड़ा। होली के रंग छाए हुए थे और चेहरे खुशियों से सराबोर हो रहे थे। फूलों के संग खुशियों के रंग बिखरे तो सभी सखियों के चेहरे खिल उठे और जमकर नाच-गाने के साथ होली का उल्लास छाया रहा। ये नजारा शनिवार को सज्जन विलास कॉलोनी स्थित रिद्धी-सिद्धी निवास पर जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान महिला शाखा, जैनम क्लब, वेव्स क्लब, रॉयल क्लब, ग्रेट क्लब, सज्जन कॉलोनी आदि अनेक महिला संगठन ने फागोत्सव ‘‘में फाग के रंग, सखियों के संग’’ आयोजन में भाग लिया ।
रजनी राजपूत के द्वारा विभिन्न भजन गाये गये रंग लेके खेलता गुलाल लेके खेलते राधा सैंग होली नंद लाल खेलते रंग मतडालो रे साँवरिया मारो गुजर मारे रेसंगठनों सदस्य सखियों ने फूलों से होली खेलने के साथ फाग केे गीत गाकर भी फागोत्सव का आनंद उठाया। सखियों ने फाग के गीतों पर उत्साह से नृत्य किया और गुलाल और फूलों से होली खेली गई। सखियों ने एक-दूसरों के चेहरों पर गुलाल मलते हुए फागोत्सव की बधाईयां भी दी। सखियों के समूह नृत्य ने फागोत्सव की खुशियों को बढ़ा दिया। सभी ने नाचते-झूमते इस आयोजन का आनंद उठाया और खुशियों के रंग हर तरफ खिल उठे।
अंत में जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा की राजस्थान शाखा की अध्यक्ष नीता बाबेल ने फागोत्सव के आयोजन को सफल बनाने मे लाड़जी मेहता राधा बनी और कृष्ण – कृष्णा लढ़ा, निर्मला बहेती बनी और साक्षी, निमिशा मोनिता वनिता, प्रीति पुष्पा गोखरू, स्नेहलता धारिवाल, मधु जाजू, मंजु पोखराना, मधु मित्तल , नीतू चौरडिया, नेहा चौरड़िया, प्रतिमा बम्ब, शकुंतला बोहराा, शकुंतला ख़मेसरा, सरिता नाबेड़ा, नीतू ओसतवाल, शशि जैन, मंजू चपलोत आदि सभी सखियों ने फागोत्सव सहभागिता निभाते हुये आयोजन को सफल बनाया और कहां कि होली प्रेम का प्रति त्योहार है। भागदौड़ भरी जीवन मे होली पर वैर भाव को भूलकर प्रेम और सुहाग से त्यौहार मनाएंगे तभी त्योहारों कि महत्वता और भाई चारे के साथ प्रेम बढ़ेगा।
सुनिल चपलोत
सज्जन विला चन्द्रशेखर आजाद नगर भीलवाड़ा