आईनावरम स्थित साध्वी कुमुद लता जी म.सा. ने आज दादावाड़ी से विहार कर अपना अयनावरम जैन स्थानक की तरह विहार किया। मंगल विहार की भावभीनी अश्रुधारा से चेन्नई के गुरु भक्तों द्वारा दिवाकर कमला व सेवा समिति युवा संघ महिला मंडल बहू मंडल एवं चेन्नई के पूर्व भक्तों द्वारा सजल नेत्रों से केसरिया केसरिया के रंगों में जयकारों के साथ विदाई दी।
जैन स्थानक में आगमन के पश्चात साध्वी जी ने कहा इस वर्षावास में अनावरण के श्री संघ के साथ सभी उप संघों साथ रहा कश्ती देखो तो कश्मीर की मस्ती देखो तो देखो तो गोवा की भक्ति देखो। चेन्नई वालों की भक्ति के साथ वर्षावास संपूर्ण कर साध्वी जी का मंगल वीहार श्री राजेंद्र कुमार कोठारी कॉलोनी की तरफ सुभाष जी कोठारी जिरावाला फ्लैट पेरंबूर से विहार कर श्रीमान पप्पू जी लुनिया के निवास स्थान पर विराजमान रहेंगे।