ब्यावर एसोसिएशन मद्रास ट्रस्ट द्वारा आयोजित मास्टर हेल्थ कैंप एवं श्री भंवरलाल जी गोठी के जन्म शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर उनके परिवार के श्री भंवरलाल अजीत कुमार गोठी ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य चिकित्सा एवं कैंसर चिकित्सा अभियान करीबन 250 सदस्यों और उनके परिजनों के लिए कराया गया।
आर वाय ए कॉस्मो के प्रांगण एवं मनोहरराज कमला कांकरिया कैंसर हॉस्पिटल मैं यह कार्य 6 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक चल रहा है।
सभी को पूर्ण लाभ मिले ऐसी भावना के साथ संस्था ने यह बीड़ा उठाया है ऐसा कैंप चेयरमैन श्री अभय लोढ़ा ने बताया। श्री अजीत गोठी अध्यक्ष ने ब्यावर एसोसिएशन के शिक्षा सेवा और चिकित्सा के क्षेत्र में नया कदम उठाया है और यह उनके स्वर्गवासी पिता के पद चिन्ह पर नया कदम है इस अवसर पर ब्यावर एसोसिएशन के मेडिकल रिलीफ प्रोजेक्ट हेतु उनके द्वारा २५ लाख की राशि भी घोषित हुई।
कार्यक्रम मै श्री भंवरलाल जी गोठी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पूर्व अध्यक्ष श्री सुभाष चंद जी रांका ने उनके साथ जुड़े पल को याद किया। पूर्व अध्यक्ष श्री एम जी बोहरा , श्री फूल चंद नाहर,श्री रिखब चंद बोहरा, श्री पुखराज गुलेचा,श्री राजकुमार कोठारी , के अलावा उपाध्यक्ष श्री सुरेश जी लूणावत श्री प्रकाश जी बोहरा ने अपनी बात रखी और उनके जन्म भूमि और कर्म भूमि पर जुड़ी हुई संस्थाओं सेवा कार्यों का बखान किया।
पूर्व सचिव श्री महावीर पारख, श्री सुनील रांका, श्री अभय लोढ़ा, श्री अजय नाहर के अलावा श्री लालेश कांकरिया महावीर सिंघवी ने अपनी बात रखते हुए श्री गोठीजी की प्रेरणा लेकर हुए संस्थानों की व्याख्या की। श्री राकेश ललवानी BYA के अध्यक्ष एवं श्री प्रमोद मुथा मैनेजिंग ट्रस्टी ,आर वाय ए कॉस्मो दोनों के पदाधिकारियों सदस्यों को उनकी सेवा हेतु विशेष धन्यवाद सचिव श्री राजेश बोहरा ने दिया। स्वास्थ्य शिविर में श्री महेंद्र कुंकुलोल श्री सुनील बोहरा श्री विकास कोठारी श्री सुमित भिड़कचा श्री पदम बोहरा श्री विनोद छाजेड श्री राजेश रांका श्री अनराज कोठारी श्री शैलेश मोदी श्रीमती संतोष मोदी एवं BYA की महिलाओं का विशेष सहयोग रहा । संचालन अजय नाहर द्वारा किया गया