Share This Post

Featured News / Featured Slider / ज्ञान वाणी

संस्कारों के उन्नयन में सहयोगी जैन संस्कार विधि : साध्वी अणिमाश्री

संस्कारों के उन्नयन में सहयोगी जैन संस्कार विधि : साध्वी अणिमाश्री

तेरापंथ भवन में दीपावली पूजन का बताया गया डेमो

चेन्नई के चारों एटीडीसी में जैन संस्कार विधि द्वारा दीपावली पूजन

  अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा साध्वी अणिमाश्री के सान्निध्य में तेरापंथ सभा भवन, साहुकारपेट में जैन संस्कार विधि दीपावली पूजन कैसे किया जाए का डेमो बताया गया।
  मंगलमय उद्बोधन में साध्वी अणिमाश्री ने कहा कि जैन संस्कार विधि सहज, सरल, सात्विक विधि है। यह मित्तव्ययता के साथ संस्कारों के उन्नयन में भी सहयोगी बनती है। अल्पहिंसा, अल्पपरिग्रह से ओत:प्रोत यह विधि ह्रदयगम्य हैं। जैनम् जयतु शासनम् के उद्देश्य के साथ यह जैनत्व के संस्कारों को वृद्धिंगत करती है। अपनी संस्कृति अपनी पहचान के रूप में यह विधि सभी के लिए अनुकरणीय है।
 
  जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला का आगाज
    
      साध्वीश्रीजी के श्रीमुख से नमस्कार महामंत्र उच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात अभातेयुप द्धारा निर्देशित समय सारणी के हिसाब से आगे की कार्यशाला संपादित हुई। तेयुप अध्यक्ष श्री मुकेश नवलखा ने पधारें हुए संस्कारक, विभिन्न सभा-संस्थाओ के पदाधिकारियों व श्रावक-श्राविका समाज का स्वागत, अभिनंदन किया।
    अभातेयुप जैन संस्कारक श्री पदमचन्द आंचलिया ने अपने चिरपरिचित अंदाज में जैन संस्कार विधि द्वारा अपने घर, व्यावसायिक प्रतिष्ठान में दीपावली पूजन किस प्रकार करना है, उसका डेमो प्रस्तुत किया एवं मंगल भावना यंत्र की विस्तृत एवं महत्वपूर्ण जानकारी से सभी को अवगत करवाई। जैन संस्कार विधि की जानकारी देते हुए कहा इस अल्पपरिग्रह व अल्पारम्भ वाली विधि को अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा अपनाएं एवं सभी से ये निवेदन भी किया कि वर्ष भर में कम से कम एक कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से जरूर सम्पादित करवाएं। कार्यक्रम के दौरान अभातेयुप जैन संस्कारक श्री स्वरूप चन्द दाँती का भी पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में श्री हिमांशु डूंगरवाल, श्री हरीश भंडारी, श्री सूर्यप्रकाश दुगड़ का पूर्ण श्रम रहा। कार्यशाला संयोजक श्री कमल सावनसुखा ने आभार ज्ञापन किया।

   एटीडीसी रेडहिल्स, पूलल, पुरुषवाक्कम, व्यासरपाड़ी में जैन संस्कार विधि द्वारा दीपावली पूजन

तेरापंथ युवक परिषद द्वारा संचालित चारों आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर रेडहिल्स, पुलल में मंगलवार और पुरुषवाक्कम, व्यासरपाडी में बुधवार प्रातः काल शुभ वेला में दीपावली पूजन जैन संस्कार विधि द्वारा किया गया।
संस्कार श्री पदमचन्द आंचलिया एवं श्री स्वरूप चन्द दाँती ने मंगल मंत्रोचार के साथ चारों जगह अलग अलग समय पर दीपावली पूजन करवाया। तेयुप मंत्री संतोष सेठिया ने तिलक कर मौली बांधी एवं संस्कारकगणों का जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन करवाने के लिए साधुवाद सम्प्रेषित किया। अध्यक्ष मुकेश नवलखा ने स्वागत एवं श्री प्रदीप सुराणा ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर पूर्वाध्यक्ष श्री प्रवीण सुराणा, सहमंत्री श्री कोमल डागा, ATDC प्रभारी श्री सुनील मुथा, श्री राहुल धारीवाल, श्री विनोद बोहरा, श्री मुकेश कोठारी, श्री अजय मेहता, श्री विकास सुराणा, डॉक्टर नवीन पटावरी उपस्थित थे। भगवान महावीर स्तुति एवं मंगल पाठ के साथ पूजन विधि परिसम्पन्न हुई।
           

स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar