साध्वी डॉ मंगलप्रज्ञाजी की प्रेरणा से नार्थ टाऊनवासियों का संजोया वर्षों का स्वप्न साकार हुआ। तेरापंथ सभा द्वारा संचालित चेन्नई शहर की 25वीं ज्ञानशाला के रूप में नार्थ टाऊन का नाम अंकित हुआ। हर्षोल्लासमय वातावरण में नमस्कार महामंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। साध्वी श्री डॉ मंगलप्रज्ञाजी ने कहा- बालक देश, समाज, संघ के भावी कर्णधार हैं। अभिभावक सद्संस्कारों से इस पौध को सिंचन देते रहें। संस्कारी बालक भविष्य की नींव हैं। उन्होंने कहा चेन्नई के क्षेत्रों की यात्रा के दौरान ज्ञानशाला का गठन हमारा विशेष उद्देश्य रहेगा।
साध्वीश्री की प्रेरणा से लगभग 45 बच्चे सहित लगभग 15 प्रशिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्रदान हेतु अपनी सहभागिता दर्ज की। तेरापंथ परिवार नार्थ टाऊन के जागरूक अध्यक्ष श्री सम्पत सेठिया ने कहा- साध्वी वृन्द के साप्ताहिक प्रवास ने हमारे प्रांगण में अध्यात्म का नूतन रंग लगा दिया। तेरापंथ सभाध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया ने कहा- आचार्य श्री तुलसी की दी हुई अनमोल विरासत है ज्ञानशाला। उन्होंने विधिवत् गठित ज्ञानशाला की घोषणा की एवं ज्ञानशाला हेतु अनुदान प्रदान किया। चैन्नई ज्ञानशाला प्रभारी सुरेश बोहरा ने कहा- साध्वी श्री के अथक प्रयास को हम अभिवादन करते हैं। साध्वी डॉ शौर्यप्रभाजी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा बच्चों की प्राणवत्ता के लिए अच्छे संस्कार ज्ञानशाला से प्राप्त होते हैं। हीरे की तरह इन बच्चों को तराशने का कार्य करना प्रशिक्षिकाओं का परम् दायित्व है।
नार्थ टाऊन तेरापंथ परिवार मंत्री श्री पुखराज पारख ने कहा- अल्प समय में ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को पाकर हम साध्वीश्रीजी के प्रति आभार ज्ञापित करते हैं। कार्यक्रम का संचालन सूत्र साध्वी डॉ चैतन्यप्रभाजी ने संभाला। ज्ञानशाला बच्चों ने उद्घाटन समारोह के अवसर पर ‘डेमो’ की मन-भावन प्रस्तुति दी। इस अवसर पर तेरापंथ सभा मंत्री गजेंद्र खांटेड, तेयुप मंत्री संतोष सेठिया, साहूकारपेट सभा भवन ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी विमलजी चिप्पड़, ज्ञानशाला आंचलिक सहप्रभारी अनीता चोपड़ा, सभा के संगठन मंत्री राजेन्द्र भंडारी, सहमंत्री विकास सेठिया, जयंतीलाल सुराणा, नरेंद्र भंडारी, नार्थ टाऊन तेरापंथ परिवार के ज्ञानशाला प्रभारी सुभाष बच्छावत आदि उपस्थित रहे।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई