29 सितंबर अशोक नगर संसार मे तु किसी का नहीं तैरा कौई नहीं यह बात इंसान के समझ मे आ जाये तो संसार की चौरासी लाख योनियों से आत्मा मुक्त हो जायेगी परन्तु वह दुनिया को अपनी समझ रहा है या कौई किसी का नहीं है, जबकि संसार असार है। प्रवर्तक सुकन मुनि महाराज ने बुधवार को लोकाशाह जैन स्थाकन मे वैरागनों के सम्मान कै दौरान उपस्थित श्रध्दालुओं से धर्मसभा में कहें !
हरीश मुनि व सचिन मुनि ने कहां कि सुख दुख जीवन का हिस्सा है भाग्य कब बदल जायें यह कौई नहीं जानता परन्तु परमात्मा के बतायें मार्ग पर चलकर भाग्य को बदल सकते है ! धर्मसभा में चेतना चंदन खुशी वैरागनों का श्री संघ के कांतिलाल जैन ओकरसिंह सिरोया, राजेन्द्र खोखवत ललित चौधरी अम्बागुरू शोध संस्थान के अध्यक्ष नरेश लोढ़ा लक्ष्मीलाल वीरवाल शंकरलाल डांगी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांति लाल चपलोत नीलीमा सिरोया मेवाड़ कन्या मंडल की महामंत्री दिव्या लोढ़ा आदि अतिथियों की उपस्थिति मे संयम पथ लेने वाली वैरागनों का शोलमाला पहनाकर अभिनन्दन किया गया !
मीडिया प्रवक्ता, सुनिल चपलोत
लोकाशाह जैन स्थानक, अशोक नगर, उदयपुर