*संयुक्त मेवाड़ नवयुवक मंडल अध्यक्ष श्री प्रमोदजी सिंघवी, संरक्षक श्री अनिलजी खटोड़ को पूज्य कोमल गुरू द्वारा प्रदत्त कोहिनूर हीरा अलंकरण प्रशस्ति पत्र मंगलवाड़ संघ द्वारा बहुमान के साथ*
संयुक्त मेवाड़ नवयुवक मंडल द्वारा तपस्वियों का बहुमान, प्रशस्ति पत्र
15 सितंबर 2024, गुरू अम्बेश दीक्षा भूमि, मंगलवाड़
मेवाड़ भास्कर उपप्रवर्तक पूज्य कोमल गुरू चातुर्मासिक धर्म सभा में आज मंगलवाड़ संघ द्वारा श्री अम्बेश सौभाग्य नवयुवक मंडल ( संयुक्त मेवाड़ ) के अध्यक्ष श्री प्रमोदजी सिंघवी, भीलवाड़ा एवं संरक्षक श्री अनिलजी खटोड़,भीलवाड़ा को *कोहीनूर हीरा* अलंकरण ( पूज्य कोमल गुरू द्वारा उत्कृष्ट सेवा के लिए संयुक्त मेवाड़ नवयुवक मंडल के प्रथम अधिवेशन, 25 अगस्त 2024 को मंगलवाड़ में प्रदत्त ) प्रशस्ति पत्र बहुमान कर प्रदान किया गया!
साथ ही संयुक्त मेवाड़ नवयुवक मंडल के संरक्षक श्री अनिलजी खटोड़, पूज्य कोमल गुरू के चातुर्मास मंगल प्रवेश समारोह में समारोह के सरताज बने थे, वह प्रशस्ति पत्र भी उन्हें आज मंगलवाड़ संघ अध्यक्ष श्री बसंतीलालजी सिसोदिया, मंत्री श्री अशोकजी पामेचा, कोषाध्यक्ष श्री विनोदजी कराड़ आदि द्वारा प्रदान किया गया!
पूज्य कोमल गुरू ने कोहीनूर हीरा श्री प्रमोदजी सिंघवी एवं श्री अनिलजी खटोड़ को शुभाशीर्वाद प्रदान किया तो धर्म सभा ने अनुमोदन कर बधाई दी!
इस अवसर पर संयुक्त मेवाड़ नवयुवक मंडल महामंत्री श्री रोनकजी सिंयाल, थामला, उपाध्यक्ष श्री हरीशजी सिसोदिया, मंगलवाड़, प्रचार मंत्री श्री मनीषजी बम्ब, भीलवाड़ा, श्री अखिलेशजी बोहरा आदि उपस्थित रहे!
महामंत्री रोनकजी सिंयाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए संयुक्त मेवाड़ नवयुवक मंडल की आगामी योजना..देश भर के अनुयायी युवा कार्यकर्ताओं को जोड़कर संयुक्त मेवाड़ नवयुवक मंडल को विस्तार देना…इस विषय पर प्रकाश डाला।
साथ ही संयुक्त मेवाड़ नवयुवक मंडल पदाधिकारियों द्वारा तप अनुमोदनार्थ मंगलवाड़ की तपस्विनी श्रीमती पुष्पाजी धर्मपत्नी शांतिलालजी सिसोदिया ( सिद्धि तप 17 ), तपस्विनी श्रीमती प्रियंकाजी – अखिलेशजी बोहरा ( 11उपवास ), युवा तपस्वी श्री अनुरागजी सुपुत्र श्री विजयजी सिसोदिया ( 9 उपवास ) एवं बाल तपस्वी श्री रिषी रांका ( 8 उपवास ) को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया!
मंगल बधाई, अनुमोदन!
✍️ ओम समदर्शी🙏
विनित मेहता 🖊️🙏