चेन्नई.साहुकारपेट स्थित जैन भवन में विराजित साध्वी सिद्धिसुधा के सानिध्य में चल रहे नवग्रह शांति जांप के तहत बुधवार को जाप हुआ। सिद्धि सुधा ने कहा कि जाप अनुष्ठान से जीवन बदल जाता है और लोगो को पता भी नहीं चलता है। जीवन मे धीरे धीरे कर अपने आप ही बदलाव हो जाता है। ऎसे मौके पर जितना तप सकते हो उतना तप लो।
जितना भी तपोगे वो व्यर्थ नहीं जाएगा। तपने से ही जीवन में मोक्ष के मार्ग गठित होते हैं। संयम ही जीवन का सार है, संयम जीकर ही मनुष्य आगे बढ़ सकता है ।
साध्वी सुविधि ने कहा कि समय आने का इंतजार करेंगे तो समय बित जाएगा, उसके अनुरूप चलना शुरू कर देंगे तो सार्थक हो जाएगा। समय किसी के पास नहीं आता है।
दुनिया में समय सबको एक समान मिला है कुछ लोग उसका उपयोग कर जीवन को बदल देते हैं और कुछ बैठ कर अच्छे समय का इंतजार करते रह जाते हैं। अब तय हमें करना है कि समय के इंतजार में जीवन काटना है या समय को सार्थक कर जीवन का कल्याण करना है। समय को महत्व देंगे तो जीवन में आगे जाने से कोई बाधा नहीं रोक पाएगी।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मनुष्य सम्मान पाने के लिए लोगों का सम्मान करता है। उसी प्रकार से समय को सार्थक करने के लिए उसका महत्व समझना पड़ेगा। समय को अगर महत्व नहीं देंगे तो समय कब निकल जाएगा पता भी नहीं चलेगा।
महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य। संस्कार मंच के सहयोग वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है। सूरेश चंद कोठारी महावीर सिसोदीया जेपी ललवानी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।