श्री जैन रत्न युवक परिषद् तमिलनाडु की सम्पन्न आम सभा स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में संदीपजी ओस्तवाल का शाखा प्रमुख के रुप में मनोनयन हुआ |
रविवार दिनांक 15 दिसम्बर 2024 को सम्पन्न त्रिवार्षिक आम सभा में श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के निवर्तमान अध्यक्ष श्री प्रेमकुमारजी कवाड,निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया,कोषाध्यक्ष श्री के प्रकाशचंदजी ओस्तवाल आगामी कार्यकाल वर्ष 2025 – 2027 के अध्यक्ष श्री आर पदमचंदजी बागमार,पूर्व मंत्री उगमचन्दजी कांकरिया, युवक परिषद् तमिलनाडु के निवर्तमान क्षेत्रीय प्रधान एम रितेशजी कांकरिया व श्री जैन रत्न युवक परिषद् के पदाधिकारियों संग अनेक युवा रत्न कार्यकर्ता सदस्यों की उपस्थिति रही | युवक परिषद् तमिलनाडु के सचिव आर महावीरजी कर्णावट ने सभा का संचालन करते हुए श्रावक संघ तमिलनाडु के निवर्तमान पदाधिकारीगण व आगामी अध्यक्ष को मंचासीन किया व वर्तमान कार्यकाल 2022 -2024 का प्रतिवेदन रखा, जिसके अंतर्गत विभिन्न परोपकार, मासिक सामूहिक सामायिक, विंग्स टू फ्लाई नैतिक व संस्कारीय शिविर, ग्रीष्मकालीन शिविर, शिक्षण बोर्ड परीक्षाओं, रत्न स्वर्ण वर्ष खुली परीक्षा, दर्शनार्थी संघो आदि सफलता पूर्वक आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी |
युवक परिषद् के शाखा प्रमुख संदीपजी ओस्तवाल ने आमसभा में उपस्थित समस्त रत्नों का स्वागत करते हुए श्रावक संघ के निवर्तमान पदाधिकारीगण व आगामी अध्यक्ष, युवक परिषद् तमिलनाडु के पदाधिकारीगण व विभिन्न समितियों के संयोजक व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्ति की |
श्रावक संघ के पदाधिकारियों व युवक परिषद् के समिति संयोजकों ने युवक परिषद् तमिलनाडु के विभिन्न सामायिक,संस्कार, परोपकार,धार्मिक शिक्षण, भोजनशाला आदि विभिन्न समितियों के कर्मठ कार्यकर्ताओं का स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया |
श्रावक संघ के निवर्तमान अध्यक्ष वीरपिता श्री प्रेमकुमारजी कवाड ने वर्तमान कार्यकाल हेतु प्राप्त पूर्ण सहयोग हेतु श्रावक संघ,तमिलनाडु की ओर से युवक परिषद् के प्रति साधुवाद व्यक्त किया |
निवर्तमान कार्याध्यक्ष, वीरभ्राता-पुत्र आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने शाखा प्रमुख संदीपजी ओस्तवाल व सभी युवा रत्नों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वर्ष 2000-2003 में अशोकजी कवाड के युवक परिषद् के अध्यक्षीय स्वर्णिम कार्यकाल की स्मृति का उल्लेख करते हुए उनके संग सचिव के रुप में सेवा के अवसर को अपना सौभाग्य बताया एवं वर्तमान शाखा प्रमुख संदीपजी ओस्तवाल के नेतृत्व में समस्त कार्यक्रमों को सुनियोजित पूर्वक सम्पन्न करने हेतु इस कार्यकाल को युवक परिषद् का श्रेष्ठ कार्यकाल बताया |
युवक परिषद्,तमिलनाडु के क्षेत्रीय प्रधान रितेशजी कांकरिया ने सभी के प्रति केंद्रीय युवक परिषद् की और से सुन्दर भाव रखें |
धार्मिक शिक्षण संस्कारीय शिविर के संयोजक वीरपुत्र-भ्राता श्री अभयजी सुराणा ने समिति की विस्तृत रिपोर्ट पेश करते हुए सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार भाव प्रकट किए |
समितियों के संयोजक पीयूषजी ओस्तवाल,नितेशजी कटारिया ने श्रावक संघ व युवक परिषद् के पदाधिकारियों व युवा कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया | विनोदजी जैन ने संघ व युवक परिषद् के भविष्य आगामी कार्यकाल के लिए सुन्दर सुझाव रखें |
आम सभा में आगामी कार्यकाल वर्ष 2025 – 2027 के लिए उपस्थित युवा रत्नों ने सर्व सहमति से संदीपजी ओस्तवाल का नाम शाखा प्रमुख के लिए रखा,श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ,तमिलनाडु के अध्यक्ष आर पदमचन्दजी बागमार ने युवक परिषद् तमिलनाडु के शाखा प्रमुख के रुप में संदीपजी ओस्तवाल के नाम की घोषणा की | आम सभा में उपस्थित सर्व सदस्यों ने हर्ष- हर्ष जय-जय घोष ध्वनि से अनुमोदन कर उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी | नव निर्वाचित शाखा प्रमुख ने आगामी कार्यकाल हेतु सभी सदस्यों से सहयोग व सभी कार्यक्रमों में नियमित उपस्थिति की अपील रखते हुए आभार ज्ञापित किया | सचिव श्री आर महावीरजी कर्णावट ने धन्यवाद ज्ञापित किया |
श्रावक संघ, तमिलनाडु के पूर्व मन्त्री श्रावक रत्न श्री उगमचन्दजी कांकरिया ने मांगलिक सुनाई | तीर्थंकरों, आचार्य भगवन्तो, उपाध्याय भगवन्त, भावी आचार्य, साध्वी प्रमुखा चरित्र आत्माओं की जयजयकार संग आमसभा पूर्ण हुई |