श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ – तमिलनाडु के तत्वावधान में बुधवार 11 मई 2022 को स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट,चेन्नई के प्रांगण में महान तपस्वी रत्न श्रदेय श्री मोहनमुनिजी म.सा के संथारा पूर्वक समाधिमरण का वरण करने पर गुणानुवाद
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ – तमिलनाडु के तत्वावधान में बुधवार 11 मई 2022 को स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट, चेन्नई के प्रांगण में महान तपस्वी रत्न श्रदेय श्री मोहनमुनिजी म.सा के 10 मई 2022 को क्रियोद्वारक भूमि भोपालगढ़, राजस्थान में देवलोकगमन हो जाने पर गुणानुवाद करते हुए चार लोगस्स के ध्यान करते हुए हार्दिक भावांजलि श्रदांजलि अर्पित की गई | स्वाध्यायी वीरेन्द्रजी कांकरिया ने गुणानुवाद करते हुए कहा कि तत्व चिन्तक श्रदेय श्री प्रमोदमुनिजी म.सा साथिन से 25 किलोमीटर उग्र विहार कर भोपालगढ़ पधारें और अपने मुखारविन्द से तपस्वी रत्न मुनिश्री मोहनमुनिजी म.सा को सागारी संथारे के प्रत्याख्यान कराए व अरिहन्त सिद्ध भगवन्तों के स्मरण करते हुए तपस्वी रत्न मुनिश्री ने समाधिमरण को प्राप्त किया |
श्रावक संघ के प्रचार प्रसार सचिव आर नरेन्द्र कांकरिया ने बताया कि भुसावल, जिला : जलगांव,महाराष्ट्र के श्रावकरत्न पिताश्री रतनचंदजी धोका – श्राविकारत्ना श्रीमती जतनबाईजी धोका के यहां जन्म लेने वाले श्री मोहनलालजी की भागवती दीक्षा आचार्य भगवन्त पूज्यश्री हीराचंद्रजी म.सा के मुखारविन्द से 7 मई 2008 को ऋतम्भरा कालेज, मुम्बई में सम्पन्न हुई | -73- तेहतर वय की आयु में दीक्षित श्री मोहनमुनिजी म.सा ने चौदह वर्षों तक निरतिचार संयम का पालन किया। दीक्षित होने के पश्चात वर्षों तक पंचोले – पंचोले,बेले-बेले आदि अनेक तपस्याएं करते हुए कर्मो की निर्जरा की | आपने महाराष्ट्र, मारवाड़,राजस्थान के अनेक शहरों,गावों में पैदल पद-विहार किया और सितायसी -87- वय की आयु में नश्वर देह का त्याग कर संथारापूर्वक समाधिमरण को स्वीकार कर भोपालगढ़ राजस्थान में दिनांक 10 मई को देवलोकगमन किया |
स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट में सम्पन्न गुणानुवाद सभा में श्रीमती पुष्पलताजी गादिया,श्री गौतमचंदजी मुणोत, इन्दररचंदजी कर्णावट,रुपराजजी सेठिया-अम्बालालजी कर्णावट, सामायिक गणवेश में उपस्थित थे |*
*प्रेषक :- आर नरेन्द्र कांकरिया, प्रचार प्रसार सचिव*
*श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ -तमिलनाडु*, ” *स्वाध्याय भवन* “
*24/25 – बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट,साहूकारपेट चेन्नई 600 001*