आज होगी कथा की पूर्णाहूति
चेन्नई. श्री कृष्ण परणामी सेवा समिति चेन्नई के तत्वावधान में अन्नानगर स्थित एसआरकेके अग्रवाल सभा भवन में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
संत सदानन्द महाराज कथा का रसास्वादन करा रहे हैं। समिति की सदस्य मीना टान्टिया ने बताया कि कथा के दौरान भक्तगण प्रतिदिन कथा का श्रवण कर रहे हैं। कथा की पूर्णाहूति 21 जुलाई को सुबह 7 से 8.30 बजे तक होगी। इस बीच कथा के दौरान नंद उत्सव तथा रुक्मणि मंगल कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
श्री कृष्ण परणामी सेवा समिति चेन्नई के तत्वावधान में आयोजित कथा के दौरान अन्नानगर के साथ ही महानगर के विभिन्न इलाकों से भक्तगण शामिल हुए।