पुणे। यहां वडगांवशेरी में चातुर्मासार्थ विराजित श्रमण संघीय सलाहकार, सर्वधर्म दिवाकर संतश्री रमणीकमुनिजी के 53वें जन्मोत्सव पर बेंगलुरु के अनेक गुरु भक्तों ने आदर की चादर ओढाकर संतश्री का सत्कार किया।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ चिकपेट शाखा एवं श्री गुरु गणेश सेवा समिति कर्नाटका के गौतमचंद धारीवाल व मनोहरलाल बाफना सहित अनेक भक्तजनों ने भंतेश्री पारसमुनिजी आदि ठाणा-4 की निश्रा में शीश नवाकर वंदन किया।
इस अवसर पर धारीवाल ने संतवृंद के गत वर्ष बेंगलुरु में हुए ऐतिहासिक चातुर्मास की स्मृतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। संतश्री ने भी चिकपेट शाखा द्वारा आयोजित बेंगलुरु के आध्यात्मिक चातुर्मास की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अनुमोदना की।
धारीवाल ने बताया कि बेंगलुरु के महावीर धर्मशाला में विराजित अनुष्ठान आराधिका साध्वीश्री डॉ कुमुदलताजी आदि ठाणा की ओर से संतश्री को चादर भेंटकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। धर्मसभा का संचालन साध्वीश्रीजी हिमानीजी म.सा. ने किया।