बेंगलूरू। ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउण्डेशन (विफा) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का दायित्व इस वर्ष भी संजय जोशी को दिया गया है।
विप्र फाउण्डेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने बताया कि संजय जोशी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के मनोनयन के साथ राष्ट्रीय स्तर पर अनेक प्रदेशों के प्रभारियों की भी घोषणा की गयी है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों विप्र फाउण्डेशन का दिव्य दशाब्दी समारोह एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग बेंगलूरु में सम्पन्न हुई थी। ओझा ने बताया कि संगठन के विभिन्न पदों के लिए जिम्मेवारियां तय की गयी है।