पूर्व के सक्षम एवं सक्रिय कार्यकर्ता *श्री संचियालाल बरडिया* कर पुनः जागृत होकर कार्य में तल्लीनता सहित सहयोग प्रदान करना, व्यवस्था समिति हेतु सुखद संयोग रहा। निडर, जिम्मेदार और श्रमशील कार्यकर्ताओं में आपका शुमार किया जा सकता है।
व्यवस्था समिति के साथ कुटीर निर्माण कार्य जुड़कर *श्री संचियालाल बरडिया* ने अपने श्रम और समय का अमूल्य योगदान दिया है।
व्यवस्था समिति के मंत्री पद पर *श्री संचियालाल बरडिया* ने चातुर्मासिक व्यवस्थाओं में सम्पूर्ण चातुर्मास में अपना सहयोग प्रदान किया।
ऐसे संघ समर्पित कार्यकर्ता *श्री संचियालाल बरडिया* के उज्ज्वल एवं मंगलमय भावी जीवन हेतु शुभकामनाएं।
संघ सेवा में आप सदा तन मन से तैयार रहें ।
गुरुदेव का आशीर्वाद आप पर बना रहे ।
मंगल कामना शुभ कामना।