संघ समाज निर्माण के लिए कान पकड़ने वाला एवं हाथ पकड़ने वाला जरुरी है- उपाध्याय प्रवर अर्हम विज्जा प्रणेता गुरुवर प्रविण ऋषिजी का उद् भोदन! माऊली गार्डन में हुआ भक्तिपुर्ण स्वागत! औंध- आज औंध-बाणेर-बालेवाडी- पाषाण-पिंपले नीलख (ABBPPSS) जैन श्रावक संघ द्वारा राष्ट्रसंत आचार्य सम्राट 1008 पु आनंदऋषिजी म.सा. के लाड़ले शिष्य उपाध्याय प्रवर अर्हम विज्जा प्रणेता पु. प्रविण ऋषिजी म.सा एवं मधुर गायक तिर्थेश ऋषिजी म.सा. भव्य स्वागत किया गया!
आयोज को द्वारा गुरुदेव से निवेदन किया गया कि श्री संघ कैसा होना चाहिये इसपर अपनी बात रखे! औंध-बाणेर-बालेवाडी-पाषाण- पिंपले निलख यह नया श्री संघ है! गुरुदेवने अपने उद् भोदन मे श्री संघ के लिए त्रिसुत्री का एहलान करते विजन गोल और सकारात्मक सोच सामने रख संघ निर्माण हो! तोड़ना भी हैं और जोड़ना भी है ! ग़लत सोच, नकारात्मक भाव, ग़लत विचार धारा को तोड़ना हैं और संघ समाज हित में निःस्वार्थ भावसे कार्य करनेकी ईच्छा रखनेवालेको जोड़ना है! विघटन शक्ति को बाहर फेकना और संघटन मज़बूत करनेवालेको जोडना!
संघ का काम करते समय कान पकड़ने वाले भी चाहिए और हाथ पकड़ने वाले भी! संघ पदाधिकारी ग़लत काम करें तो उनका कान भी पकडने की ताक़त चाहिए! मधुर गायक पु. तिर्थेष ऋषिजी ने सुंदर स्तवन रखा ! सुमित संचेती ने एक आचार्य भगवंत पर स्तवन पेश किया! सभा का संचलन आनंद कांकरीया युवा साथीने किया! श्री संघके अध्यक्ष एवं समारोह के आयोजक श्री सचिन जी नहार ने प्रस्तावना रख गुरुभगवंत एवं मान्यवरोंका स्वागत किया! पुना सकल संघ के कार्याध्यक्ष विलासजी राठोड, भोसरी संघके कार्याध्यक्ष सागर जी साखला ने अपना मनोगत रखा!
आकुर्डी-निगडी-प्राधिकरण श्री संघ के अध्यक्ष सुभाष जी ललवाणी ने आजके समारोह के सुंदर आयोजन नियोजन के लिए सुनील जी नहार, सचिन जी नहार एवं सभी युवा साँथीयोंकी सराहना की! पुना नगरी मे आदिनाथ श्री संघ द्वारा हो रहे २०२५ के “ परिवर्तन चातुर्मास” के हर समारोह में सम्मिलित हो धर्मआराधना और गुरवाणीका लाभ लेनेका जिक्र किया! युवा साँथी आकाश लुंकड ने गुरुदेव द्वारा विविध शिबीरोके अपने अनुभव कथन किये! 2024 के उपाध्याय प्रवर पु प्रविण ऋषिजी म. सा के “ परिवर्तन चातुर्मास” ज्यों पुना नगरी में होने जा रहा है उस चातुर्मास समिती के अध्यक्ष प्रसिध्द उद्योजक सुनील जी नहार ने गुरुभगवंतेका एवं उपस्थित महानुभावों का स्वागत कर चातुर्मास कालीन सभी कार्यक्रमोमे तन मन धन एवं आध्यात्मिक कार्योमे जुडनेका विनम्र आवाहन किया !
दो हज़ार “ अठाई- तप “ आराधना में सम्मिलित होनेका जुडनेका आवाहन किया ! गुरुदेवका 25000 ट्रेनर का भी सपना इस चातुर्मास में सफल करनेका निवेदन किया! आजके धर्मसभा मे पुना एवं पिंपरी चिंचवड स्थित अनेक श्री संघोके पदाधिकारी उपस्थित थे ! पुना नगरी के भामाशा श्री रमणलालजी लुंकड , आदिनाथ के अध्यक्ष अनिल जी नहार , जयहिंद कलेक्शन के संचालक दिनेश जी जैन ,उध्योजक रवि जी जैन ,क्रष्णा डायग्नॉस्टिक के चेअरमन राजेंद्र जी मुथा ने भी दीपक जी बांठिया, धरमचंद जी फुलफगर ने दर्शन प्रवचन का लाभ लिया!
इस वर्ष उपाध्याय प्रवर प. पू. प्रवीणऋषिजी म.सा. का चातुर्मास पुणे के वर्धमान प्रतिष्ठान, गंगाधाम, शत्रुंजय मंदिर रोड स्थित आदिनाथ जैन संघ के अंतर्गत संपन्न होने जा रहा है। यह भव्य आयोजन 6 जुलाई को मंगल प्रवेश के साथ प्रारंभ होगा तथा अगले चार महीनों तक प्रवचन, ध्यान, तप व धर्म की गंगा पुणेवासियों के जीवन में बहती रहेगी।
पुणे शहर के श्रद्धालु इस दुर्लभ अवसर को लेकर अत्यंत हर्षित एवं उत्साहित हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन इस चातुर्मास के विविध धार्मिक आयोजनों में सहभागिता हेतु उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं। उपाध्याय प्रवर की पुणे में उपस्थिति सम्पूर्ण शहर के लिए आध्यात्मिक सौभाग्य के रूप में मानी जा रही है।