चेन्नई. श्री सुमतिवल्लभ नॉर्थ टाउन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में संघ भवन का उद्घाटन किया गया। जिसके भूमिदाता अरिहंत बिल्डर एवं उद्घाटन के सहयोगी पंकुबाई खेमचंद चौहान परिवार थे।
भूमि दान दाता श्री अरिहंत फाऊन्डेशन के हरीश मरलेचा ने अपने संबोधन में कहा कि श्री सुमतिवल्लभ नॉर्थ टाउन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ भवन के निर्माण में जितेश मेहता व रितेश मोदी समेत हर सदस्य का सहयोग है।
इस मौके पर अरिहंत बिल्डर के कमल जैन तथा विमल जैन, मांगीलाल श्रीश्रीमाल, मोहनलाल जैन, प्रकाश कांकरिया, हितेश मेहता उपस्थित थे। चातुर्मास प्रवेश के सहयोगी मांगीलाल हजारीमल श्रीश्रीमाल थे। संचालन यतीन जैन ने किया।