चेन्नई. विद्यासागर ओसवाल गार्डन कोरुक्कुपेट में सुन्दरकांड समिति के तत्वावधान में 16 दिसम्बर को सायं 4 बजे सोसायटी क्लब हाउस में उत्सव का आयोजन होगा। वारंगल के पंडित पवनकुमार मालोदीय दाधीच संगीतमय सुन्दरकांड का वाचन करेंगे।
वे सुंदरकांड की महत्ता के बारे में भी बताएंगे। सुन्दरकांड समाप्ति के बाद भजन संध्या भी होगी। वीओजी महोत्सव मंच तैयारियों में लगा है। सुन्दरकांड पाठ की 108 माला 15 दिसम्बर को पूरी होने के मौके पर इस उत्सव का आयोजन रखा गया है।