राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु एवं श्री माहेश्वरी स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में “G.S.राठी संगीतमय नगर मंथन” दिनांक 3 सितंबर 2023, रविवार, सुबह 7.30 बजे आयोजन
किया गया। प्रार्थना के पश्चात मुख्य अतिथि डी जी वैष्णव कालेज के प्रधानाचार्य Dr. संतोष बाबु जी ने ध्वज लहरा कर कार रैली का शुभारंभ किया। रजत अध्यक्ष मोहनलाल बजाज ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि रजत ने इस बार श्री महेश्वरी स्पोर्ट्स क्लब के साथ म्यूज़िकल कार ट्रेजर हन्ट का आयोजन किया है । जिसमें आप सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है । आज के इस आयोजन में ट्रेजर हंट की पहली कार को फ्लैग ऑफ़ करेंगे हमारे डी जी वैष्णव कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर संतोष बाबूजी, मैं उनका भी स्वागत करता हूँ । इस कार रेली के प्रायोजक श्री गौरीशंकर ज़ी राठी, जलपान प्रायोजक श्री आशीषजी अभिषेक जी मूंदड़ा, कॉलेज के प्रांगण को उपलब्ध कराने हेतु कॉलेज के कोरस्पांडेंट व सेक्रेटरी डॉक्टर श्री अशोक कुमार जी मुंदड़ा, एवं समापन के लिए एस पी आर सीटी के प्रांगण हेतु सभी भी स्वागत करता हूँ।
चेयरमैन राधेश्याम मूंदड़ा ने ट्रेजर हंट के बारे में जानकारी दी। महेश्वरी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष कीशन जावर ने बताया कि कुल 125 कारों में भाग लेंगे। प्रायोजक श्री गौरीशंकर ज़ी राठी, जलपान प्रायोजक श्री आशीषजी अभिषेक जी मूंदड़ा का सम्मान चयनित अध्यक्ष प्रवीण टाटिया, अध्यक्ष मोहनलाल बजाज व अशोक मुन्दडा ने साल व स्मृति चिन्ह से किया। भाग लेने वाले सभी को भेंट दी गई।
संचालन सह सचिव ज्ञानचंद कोठारी ने कुशलतापूर्वक किया। विनोद जैन ने कहा कि नगर मंथन बहुत ही रोमांचक रहा। सभी ने बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया। समापन एसपीआर सिटी में हुआ। वहां पर सभी के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई।
चेयरमैन आरएस मूंदड़ा, सह चेयरमैन एस के राठी, एम पी मर्दा, राजू राठी, डीएन मोहता, कीशन जावर, नरेंद्र बागड़ी, सह सचिव अजय नाहर, ललित कटारिया, दौलत बांठिया, शांतिलाल कांकरिया, इंदरचंद छाजेड आदि का सहयोग सराहनीय रहा।