चेन्नई. संगम के 19वें वार्षिकोत्सव का आयोजन हाल ही हुआ। साहुकारपेट के अग्रहराम स्ट्रीट स्थित रामदेव भवन में आयोजित इस उत्सव की शुरुआत पं. नवल किशोर पुरोहित ने मन्त्रोच्चार के साथ पूजा करवाने से हुई। इसके बाद मदन रंगा द्वारा गणेश वंदना से भजन संध्या शुरू हुई।
कृष्णा पुष्करणा ने गुरु वन्दना पेश की। तत्पश्चात शुरू हुई भजनों की गूंज। रुपाली अग्रवाल ने कान्हा ओ कान्हा घर मेरे आना…, आरती शर्मा ने मुझे मेरी मैया ने बहुत कुछ दिया है…, नेहा भाटी ने दो फूल चढ़ाने आई हूं… प्रिया शर्मा ने तेरे द्वार आके तेरा दर्शन मिला… भजन पेश कर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया।
इसके अलावा शिवानी व्यास ने मेरे घर मे पधारो आज, कुणाल थानवी ने दुनिया से में हारा हूँ, नेहा अग्रवाल ने शरण में आके तेरी माँ, श्रीकुमार दाधीच ने मरुधर में ज्योत जगाय गयो भजन पेश किया जिस पर श्रोता मुग्ध हो उठे।
इसके अलावा कविता मोदी, बनिता मोदी, जगन गुप्ता, कैलाश पुष्करणा व पप्पू भाटी ने भी पेश पेश कर तालियां बटोरी। कार्यक्रम में बसेसरलाल गोकुलका, सीताराम गोयल, कस्तूरचंद व्यास, गोविंद तिवारी, मनोज अग्रवाल, अनिल-महेश मोदी, सुरेश-नंदकिशोर-तुलसीदास अग्रवाल समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। संचालन बलराम शर्मा ने किया।