चेन्नई. उप प्रवर्तक पंकज मुनि की पावन निश्रा तथा ओजस्वी प्रवचनकार डॉ. वरुण मुनि की सद्प्रेरणा से जैन भवन, साहुकारपेट में नौ दिवसीय विशेष जप अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रखर वक्ता रुपेश मुनि ने बताया कि- नौ दिवसीय इस संकटहारी महामंगलकारी अनुष्ठान में कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है। ओजस्वी वक्ता डॉ. वरुण मुनि ने बताया कि यह नौ दिन शक्ति साधना के दिन हैं। इन नौ दिनों में आहार शुद्धि, विचार शुद्धि, व्यवहार शुद्धि एवं वाणी शुद्धि का अवश्य ही पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया प्रतिदिन प्रात: सवा नौ से दस बजे तक वीतराग तीर्थंकर भगवंतों की विशेष जप साधना होगी। तत्पश्चात जिनशासन अधिष्ठायक चक्रेश्वरी देवी, अंबिका देवी, पद्मावती जी, सरस्वती देवी, श्री महालक्ष्मी जी काली देवी एवं पंचांगुली देवी आदि दैवी शक्तियों के मंत्रों का जाप करवाया जाएगा। इस अनुष्ठान में 9 दिन तक पुरुष सफेद वस्त्रों में एवं महिलाएं लाल चंूदड़ भाग ले सकेंगे।
श्री संघ के उपाध्यक्ष पृथ्वीराज बागरेचा एवं कोषाध्यक्ष पृथ्वीराज नाहर ने बताया गुरु भगवंतों की इस पावन निश्रा में यह महामंगलकारी अनुष्ठान जीवन में निश्चित ही भक्ति और शक्ति को जगाने वाला बनेगा। अपने सौभाग्य को जगाने के इच्छुक प्रत्येक श्रद्धालु भाई बहन को इसमें अवश्य ही भाग लेना चाहिए। श्रीसंघ के मंत्री शांतिलाल लुंकड़ एवं सहमंत्री महिपाल चोरडिय़ा ने बताया इस अनुष्ठान में आयु, वर्ग, जाति, धर्म किसी प्रकार का अन्य कोई भी प्रतिबंध नहीं रखा गया है। जो भी भाई-बहन इसमें भाग लेंगे उनके लिए विशेष प्रभावना भी प्रदान की जाएगी। साहुकारपेट श्री संघ के उपाध्यक्ष सुरेश कोठारी ने 14 उपवास की प्रत्याख्यान गुरु भगवंत के श्रीमुख से ग्रहण किए।