गणाधिपति महास्थविर श्रमण श्रैष्ठ तपस्वी श्री शांतिमुनिजी म. सा. के 13 मई 2022 को अजमेर [ राजस्थान ] में देवलोक गमन हो जाने पर स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के तत्वावधान में गुणानुवाद
विश्व वल्लभ वाक् चिंतामणि शांत क्रान्त संघ के आचार्य श्री 1008 श्री विजयराजजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती *गणाधिपति महास्थविर श्रमण श्रैष्ठ तपस्वी श्री शांतिमुनिजी म. सा. के 13 मई 2022 को अजमेर [ राजस्थान ] में अकस्मात देवलोक गमन* हो जाने पर गुणानुवाद सभा में श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के तत्वावधान में चार लोगस्स का ध्यान किया गया व संघ की ओर से स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट,चेन्नई में हार्दिक भावांजलि अर्पित की गई । श्रावक संघ तमिलनाडु की ओर से गुणानुवाद करते हुए प्रचार प्रसार सचिव आर नरेन्द्र कांकरिया ने गुणानुवाद में कहा कि गणाधिपति महास्थविर श्रमण श्रेष्ठ तपस्वी रत्न श्री शांतिमुनिजी म.सा के दर्शन का अनेक बार जयपुर में जवाहरनगर,सौड़ाला,ब्यावर आदि क्षेत्रों में दर्शन – वन्दन – प्रवचन श्रवण का लाभ मिला,यथानाम चेहरे पर शांति,सौम्यता,सरलता झलकती थी |
ऐसे सन्त विरले ही होते हैं,ऐसे अनेकानेक गुणों के धारक विद्ववत सन्त रत्न के अकस्मात चले जाने पर सिर्फ शांत – क्रान्त संघ ही नहीं अपितु स्थानकवासी परम्परा में बड़ी कमी हुई हैं,जिनशासन के एक सितारें का अस्त हो गया हैं | श्रदेय गणाधिपति की आत्मा अपने परम – चरम लक्ष्य मोक्ष को शीघ्रातिशीघ्र प्राप्त करें ऐसी मंगल भावनाएं की गई | गुणानुवाद सभा में श्री विनोदजी जैन, गौतमचंदजी मुणोत,रुपराजजी सेठिया,नरेंद्रजी कांकरिया, इन्दरचंदजी कर्णावट ,अम्बालालजी कर्णावट सामायिक परिवेश में उपस्थित थे |
प्रेषक :-
आर नरेन्द्र कांकरिया, प्रचार प्रसार सचिव
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ – तमिलनाडु ” स्वाध्याय भवन ”
24 / 25 बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट साहूकारपेट, चेन्नई 600 079