श्री S.S. जैन ट्रस्ट, रायपुरम द्वारा सभी जैन परिवारों के लिए सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए सामुहिक क्षमापना का आयोजन जुम ऐप द्वारा किया। सर्वप्रथम श्रीमती बीना मरलेचा ने मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संघ के मंत्री नरेंद्र मरलेचा ने संचालन करते हुए सभी का स्वागत किया। तत्पश्चात कुशालचंद रांका, श्रीपाल कोठारी ने क्षमा के बारे में अपने विचार रखें और सभी से क्षमा मांगी।
संघ के अध्यक्ष पारसमल जी कोठारी ने सकल जैन संघ से मन वचन काया से हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगते हुए मिच्छामि दुक्कडं किया।
ज्ञान युवक मंडल से धर्मीचंद कोठारी ने क्षमापना पर्व की महिमा बताते हुए क्षमा याचना की । दर्शना कोठारी ने क्षमा याचना पर सुंदर गीत प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम के संयोजक ज्ञानचंद कोठारी ने बताया कि संसार के समस्त जीवो से ना कोई राग, ना कोई द्वेष है, संपूर्ण जगत के जीवों से मैत्री भाव है संवत्सरी प्रतिक्रमण करते समय जिस प्रकार सभी जीवो से क्षमा मांगी है उसी प्रकार आप सभी से भी क्षमा याचना करते हैं।
रायपुरम के तीनो संप्रदायों के काफ़ी सदस्य ऑनलाइन जुड़े और
आपस में एक दूसरे से क्षमा याचना की ।