चेन्नई ; श्री सिवांची मद्रास जैन संघ, चेन्नई का 35वा स्नेह मिलन समारोह ECR रोड पर स्थित म्यूजियम टेंपल, नवग्रह मंदिर के नव निर्मित परिसर में मनाया।
संघ के पदाधिकारियों एवं प्रायोजक परिवार के दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। महिला मण्डल ने मंगलाचरण किया। अध्यक्ष श्री जयंतीलाल जी बागरेचा ने सभी का स्वागत करते हुए सभी तपस्वियों के तप की अनुमोदना करते हुए संघ परिवार से क्षमायाचना की। मंत्री श्री अशोक जी खतंग ने संघ की गतिविधियों से अवगत करवाया।
श्री शत्रुंजय गिरनार सिवांची हवाई यात्रा 2023 के लिए लोगो का अनावरण किया गया। यह यात्रा गुजरात राज्य के क्षेत्रों का भ्रमण कर लौटेंगी। संयोजक श्री राजकुमारजी संकलेचा के नेतृत्व में निकलने वाली यात्रा का सम्पूर्ण आयोजन चल रहा है। सुबह नाश्ते के लाभार्थी सा नेमीचंदजी छाजेड़ परिवार, नवकारसी के लाभार्थी सा लुणचंदजी रुपाणी बागरेचा परिवार, तपस्यार्थी व मेघावी छात्र सम्मान के लाभार्थी सा स्वरूप चन्दजी दाँती परिवार, स्नेह मिलन लाभार्थीयों के बहुमान के लाभार्थी सा कान्तिलालजी चौधरी परिवार एवं बसों के लाभार्थी परिवारों का सम्मान किया गया।
इस चातुर्मास काल में आठ उपवास और उससे बड़ी तपस्या के तपस्यार्थी व मेघावी छात्रों का बहुमान, सम्मान किया गया। विभिन्न संस्थाओं की ओर से एक दूसरे को क्षमापना की गई। जयंतीलाल खिवसरा ने नवग्रह मन्दिर के बारे अवगत करवाया।
स्नेह मिलन समारोह में करीब 700 पुरुष-महिलाओं ने भाग लिया। श्री सिवांची जैन युवा मंडल, चेन्नई ने सभी वर्गो के खेलकूद की भी अच्छी व्यवस्था की थी। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। संघ में दिनों दिन मैत्री भाव की भावना बढ़ रही है। समाज सौहार्द भावना से परिपूर्ण है। संघ परिवार के नेतृत्व में समारोह बड़ा ही शानदार रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री मुकेश मुनोत व श्री रोनक छाजेड़ ने और आभार ज्ञापन सहमंत्री श्री राजकुमार जी संकलेचा ने किया। हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती