बंगा जैन समाज ने मनाया लोगस्स दिवस एवं तप अभिनन्दन समारोह
सुश्राविका अमिता जैन ने व्रतों का मासख्मण कर बंगा जैन समाज का गौरव बढ़ाया
श्रुत वरिधि जैन भारती परम पूज्य महासाध्वी श्री मीना जी म. सा. क़ी सुशिष्या हरफ़नमौला महासाध्वी श्री समर्थ श्री जी म. परम विचक्षण महासाध्वी श्री समबुद्ध श्री जी म. परम सेवाभावी महासाध्वी श्री साधिका जी म. आदि ठाणे -3 जी के पावन सानिध्य में लोगस्स दिवस एवं तप अभिनन्दन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया l सभा का आगाज़ लोगस्स पाठ के उच्चारण से हुआ l
साध्वी जी ने लोगस्स क़ी महिमा का वर्णन किया और कहा क़ी इस स्तोत्र में 24 तीर्थकरों का वर्णन एवं उनके गुणों क़ी प्रशंसा क़ी गयी है l महासाध्वी जी ने कहा क़ी तपस्या क़ी जिनशासन में बहुत ही ऊंचा दर्जा दिया हैं l जैन सभा बंगा के सेक्रेटरी युवा श्रेष्ठी रोहित जैन ने बताया क़ी श्रीमती अमिता जैन ने व्रतों का एवं पूनम जैन ने एकाशन का मासखमण कर आत्म कल्याण किया और समाज को गौरवान्वित कर दिया l
उन्होंने कहा क़ी अमिता जैन जी का 11वां मासखमण है l बंगा में तपस्या क़ी जोरदार वर्षा हो रही है l रौनक तपस्या के खूब ठाठ लगे हुए हैं l छोटे से क्षेत्र में तपस्या के 7 मासखमण हो गए हैं रसनेन्द्रिय को जितना बड़ा कठिन है! लेकिन अपने इन्द्रिय और मन को काबू कर के जब कोई तपस्या में जुड़ जाता है तो हमारा मन उस तपस्वी की अनुमोदना करने के लिए लालायित हो जाता हैं l बंगा समाज द्वारा तपस्वी रत्नों का बहुमन किया गया l
श्रीमती अंजू जैन राधिका जैन द्वारा एक नाटिका के माध्यम से तप क़ी महिमा बताई l श्रीमती अमिता जैन के तप क़ी मेहंदी का आगाज़ किया गया l पुरा हॉल भगवान महावीर के जयगोश से गूँज रहा था l श्रीमति किरण जैन सरिता जैन, राधिका जैन, युक्ति जैन ने भजन के माध्यम से अपने भाव सभा में रखें l साध्वी जी दर्शन करने सुजानपुर हिमाचल कुरुक्षेत्र से अंशिका जैन विशिरुत जैन श्रीमती सविता जैन दिल्ली श्रीमती अनीला जैन अमित जैन जंडियाला गुरू रंजन जैन संदीप जैन लुधियाना नवांशहर श्री संघ के प्रधान सुरिंदर जैन महामंत्री रतन जैन और भी अन्य क्षेत्रों से दर्शनार्थी आए हुए थे l अभिनन्दन समारोह के पश्चात तपस्या क़ी मेहंदी का आगाज़ हुआ l
श्री संघ ने तपस्वी को मेहंदी लगा अभिनन्दन किया l सभी ने गौतम प्रसादी एवं प्रभावना का लाभ पुष्पलता जैन अशवनी जैन के परिवार ने लिया l इस अवसर पर सभा संरक्षक जे डी जैन प्रधान एस एल जैन सेक्रेटरी रोहित जैन जगदीश जैन राहुल जैन स्कूल मैनेजर संजीव जैन शंटी राकेश जैन इशांत जैन लोकेश जैन अरुण जैन नरिंदर कुमार जैन भूषण जैन शाम लाल जैन अरविन्द जैन सुधीर जैन नितिन जैन महिला मण्डल प्रधान चन्दन माला जैन शशि जैन शिवाली जैन वीर कान्ता जैन सुषमा जैन श्रेया जैन प्रिया जैन मीनू जैन सोनिया जैन आदि गणमान्य उपस्थित रहे l