इंदौर। यहां के श्री सच्चियाय माता भक्त मंडल का तृतीय भजन संध्या कार्यक्रम आगामी 13 अक्टूबर, रविवार को आयोजित होगा। कार्यक्रम संयोजक एवं प्रवक्ता आलोक घोड़ावत ने बताया कि स्थानीय कनाडिया, बाय पास रोड़ स्थित भंडारी फार्म एंड रिसोर्ट में यह आयोजन होगा।
जिसमें राजस्थान के मशहूर भजन गायक कलाकार प्रकाश माली अपनी सुरमयी प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम में मंडल के संयोजक तनसुख संचेती, अनुराग बोथरा, प्रेम वेद, मनोज सोनी, विनीत बैद व इंदौर के विभिन्न समाजों के लोग सामूहिक सहयोग से भक्ति का यह कार्यक्रम बीते 2 वर्षों से उल्लास पूर्वक मना रहे हैं, इस वर्ष यह तीसरा आयोजन होगा।