चेन्नई. श्री राणी शक्ति सत्संग ट्रस्ट के तत्वावधान में 30 दिसम्बर को अन्नानगर स्थित एसआरकेके अग्रवाल भवन में सांय 4 से रात्रि 9.30 बजे तक श्री राणी सती दादी का भव्य भजनोत्सव मनाया जाएगा।
इस अवसर पर कोलकाता के प्रसिद्ध गायक विजय अग्रवाल और रितिका खन्ना द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। दादी के भजनों पर आधारित हाऊजी का खेल खेला जाएगा। दादी की पावन ज्योत प्रज्वलित की जाएगी और छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा।
दादी का आलौकिक और मनमोहक श्रृंगार कोलकाता के कारीगर अजीत द्वारा किया जाएगा। महाप्रसाद और वेलेट पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ट्रस्ट के सभी सदस्य आयोजन की तैयारी में जुटे हैं।