जैन तेरापंथ नगर की नवगठित टीम ने ली शपथ
जैन संस्कार विधि द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम
माधावरम्, चेन्नई 10.08.2022 ; जैन तेरापंथ नगर, माधावरम्, चेन्नई के फ्लैट ओनर्स एसोसिएशन की नवगठित टीम ने मुनि श्री सुधाकरकुमारजी एवं मुनि श्री नरेश कुमार जी के सान्निध्य में जय समवसरण में शपथ ग्रहण की। नवगठित टीम को पाथेय प्रदान करते हुए मुनि श्री ने कहा कि हर पदाधिकारी उनके उल्लेखित दायित्वों का जागरूकता से पालन करें। सभी एक-दूसरे के प्रति प्रमोद भावना रखते हुए सामजस्य से कार्य करें। सामाजिकता के साथ अध्यात्म चेतना का जागरण प्रति क्षण रहे।
निवर्तमान अध्यक्ष श्री अशोककुमार बोकडिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री माणकचन्द रांका को शपथग्रहण करवाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष प्रथम श्री पुखराज चोरडिया, द्वितीय श्री नरेंद्र डूंगरवाल, मंत्री श्री मनीष मुथा, सहमंत्री प्रथम – श्री प्रवीण सुराना, द्वितीय श्री मुकेश नवलखा, कोषाध्यक्ष श्री रमेश बोथरा, सहकोषाध्यक्ष श्री सुरेश रांका को मनोनीत करते हुए सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इससे पूर्व जैन तेरापंथ नगर के ऑफिस में नवमनोनीत टीम ने जैन संस्कार विधि द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पदभार ग्रहण किया। अभातेयुप जैन संस्कार श्री स्वरूप चन्द दाँती एवं श्री हनुमान सुखलेचा ने मंगल मंत्रोच्चार के साथ पदभार संस्कार विधि परिसम्पन्न करवाई। अध्यक्ष श्री माणकचन्द रांका ने संस्कारकों एवं तेयुप टीम को साधुवाद दिया। तेयुप मंत्री श्री संदीप मुथा ने आभार व्यक्त किया। शपथग्रहण कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री सुरेश रांका ने किया। मुनि श्री के मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।