अहमदाबाद। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विश्व धर्म चेतना मंच के श्री ब्रम्हर्षि परिवार के तत्वावधान में आगामी माह की 14 जुलाई को श्री गुरु पूर्णिमा महामहोत्सव-2019 इस बार गुजरात प्रांत के अहमदाबाद में आयोजित हो रहा है।
मंच के गुजरात इकाई के सदस्य गुरुभक्त रघु पारख ने बताया कि विश्व संत श्री सिद्धेश्वर ब्रम्हर्षि गुरुदेव के दिव्य सान्निध्य में यह आयोजन अहमदाबाद के गुजरात युनिवर्सिटी कन्वेन्शन सेंटर में होगा।
पारख के मुताबिक रविवार 14 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे से आयोजित इस आयोजन में श्री ब्रम्हर्षि के मुखारविंद से अनेक कल्याणकारी प्रार्थनाएं कराई जाएगी साथ ही दिव्य आशीर्वचनों के साथ महामांगलिक प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में देश विदेश के अनेक शहरों से बड़ी संख्या में गुरुभक्त शामिल होंगे।