राजस्थानी अशोसिएशन तमिलनाडु का वर्ष 2024-25 के लिए श्री प्रवीण कुमार टाटिया, अध्यक्ष और उनकी टीम का पदस्थापना समारोह 31 मार्च 2024 को एसआरकेके अग्रवाल सभा भवन, अन्ना नगर में आयोजित किया गया।
प्रार्थना के पश्चात अध्यक्ष मोहनलाल बजाज ने स्वागत भाषण दिया। द्वीप प्रज्वलन के पश्चात इंडियन बैंक के सीईओ और एमडी श्री शांतिलाल जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने नए अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार टाटिया और सभी कार्यकारी समिति सदस्यों को शपथ दिलाई। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में थिरु पीटर अल्फोंस, अध्यक्ष, राज्य अल्पसंख्यक आयोग, तमिलनाडु सरकार उपस्थित थे। मुख्य अतिथि और मुख्य अतिथि को तिलक माला, शॉल, साफा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
पूर्व महासचिव श्री देवराज आच्छा ने वर्ष 2023-24 के दौरान आयोजित गतिविधियों पर एक संक्षिप्त रिपोर्ट आडियो वीडियो माध्यम से प्रस्तुत की। अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार टाटिया ने भविष्य में एसोसिएशन की विभिन्न परियोजनाओं पर प्रकाश डालते हुए अपना पहला भाषण दिया। उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष श्री एन. मोहनलाल बजाज और निवर्तमान महासचिव श्री देवराज आच्छा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि का परीचय सह सचिव अजय नाहर व विशेष अतिथि का परीचय विवेक बंब ने किया।
निम्नलिखित सदस्य वर्ष 2024-25 के लिए नए पदाधिकारी हैं:-
अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार टाटिया और निर्वाचित अध्यक्ष श्री नरेंद्र श्रीश्रीमाल, चार उपाध्यक्ष श्री अजीत कुमार चोरडिया, श्री विजय गोयल, श्री अशोक कुमार जे मुंधडा और श्री ज्ञानचंद आंचलिया (सिरकाली) हैं।
महासचिव श्री हेमंत दुगड, तीन संयुक्त सचिव श्री अजय कुमार नाहर, श्री दिनेश कोठारी और श्री धनराज टाटिया (ऊटी) हैं। कोषाध्यक्ष श्री कमल चोरडिया और संयुक्त कोषाध्यक्ष श्री अशोक लखोटिया है। नए महासचिव श्री हेमंत दुगड ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कुशल संचालन जयंतीलाल डी तेलीसरा ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गीरी बागड़ी, अनील खींचा , ज्ञानचंद कोठारी, शांतिलाल कांकरिया, इन्दर छाजेड़ आदि का सहयोग सराहनीय रहा।