पल्लावरम्, चेन्नई : भारतीय रेलवे बोर्ड के सदस्य एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री नरेश सालेचा ने सहपरिवार पल्लावरम चेन्नई स्थित तेरापंथ सभा भवन में मुनि श्री सुधाकरजी एवं मुनि श्री नरेशकुमारजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने मुनिश्री से विभिन्न विषयों पर वार्तालाप भी किया। तेरापंथ सभा, पल्लावरम के अध्यक्ष प्रकाश भंसाली, मंत्री दिलीप भंसाली ने श्री सालेचा का जैन चिंह एवं साहित्य भेट कर सम्मान किया।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई