Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar

श्री डॉ शिव मुनि जी महाराज की 80 वी जन्म जयंती मनाई गई

श्री डॉ शिव मुनि जी महाराज की 80 वी जन्म जयंती मनाई गई

जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में आज आचार्य सम्राट जयमल जी महाराज की 314 एवं नश्रमण संघ के आचार्य श्री डॉ शिव मुनि जी महाराज की 80 वी जन्म जयंती मनाई गई। साथ ही महासाध्वी प्रभा कवर जी का 7 वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया। देश के विभिन्न शहरों से जन्म जयंती मनाने के लिए श्रावक श्राविका विशेष रूप से उपस्थित रहे।

जन्म जयंती समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल एवं लाभचंद बाफना विशेष रूप से उपस्थित रहे। धर्म सभा को संबोधित करते हुए संत गौरव मुनि ने महान संत श्री जयमल जी महाराज एवं श्रमण संघ के आचार्य शिव मुनि जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। सभा को संबोधित करते हुए दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल ने गुरुदेव श्री रतन मुनि महाराज से आशीर्वाद लेकर कहा जब जब भी गुरुदेव का बुलावा आता है तो मैं दौड़ा चला आता हूं और आज इस धर्म सभा में मुझे संयम पथ की ओर बढ़ने वाली दीक्षार्थी बहनों का दर्शन वंदन का लाभ मिला है। मैं अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली समझता हूं इन पुण्य साली आत्माओं का अभिनंदन करने का मुझे अवसर प्राप्त हुआ सभा को लाभचंद बाफना ने भी संबोधित किया।

जयमल जी महाराज के जीवन दर्शन पर नाटिका का मंचन

जय आनंद मधुकर रतन भवन की धर्म सभा में आचार्य सम्राट जयमल जी महाराज की 314 वी जन्म जयंती पर आचार्य सम्राट जयमल जी महाराज के बचपन से लेकर जीवन के अंतिम समय तक का नाटिका के माध्यम से उनके जीवन दर्शन हो प्रदर्शित किया गया। श्रीमती रिंकी बेगानी एवं चंदा रुणवाल के मार्गदर्शन में श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल एवं श्रमण संघ बालिका मंडल के सदस्यों ने इस नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया जिसमें अनिकेत संचेती विनय देश लहरा आदित्य ओस्तवाल ने नाटिका में प्रस्तुति दी।

दीक्षार्थियों का अभिनंदन

जय आनंद मधुकर रतन भवन की धर्म सभा में संयम पथ की ओर अग्रसर होने वाली दीक्षार्थी का अभिनंदन किया गया। यह दीक्षार्थी आने वाले दिनों में साध्वी प्रतिभा कंवर जी महाराज साहब के पास दीक्षा ग्रहण करेंगी संयम पद की साधिका वंदना खींवसरा, जिनेशा बाफना, मोक्षा जैन का धर्म सभा में अभिनंदन किया गया और उनको भेंट स्वरूप दी गई स्मृति चिन्ह की दीक्षार्थी की भावना के अनुरूप उसकी बोली लगाई गई संग्रहित धनराशि साधु संतों के सेवा भक्ति में खर्च की जाएगी।

दुर्ग जिले एवं अहिवारा नगर की की बेटी रोशनी बाफना का भी धर्म सभा में अभिनंदन किया गया। संयम पथ की साधिका रोशनी ने अपने उद्बोधन में कहा मेरी दीक्षा के प्रसंग पर आप सभी मुझे आशीर्वाद प्रदान करने ब्यावर राजस्थान जरूर पधारे् आपके आशीर्वाद से मैं संयम पद की ओर आगे बढ़ते रहो और जिन शासन की सेवा करती रहूं ऐसा आशीर्वाद आप सभी का मुझ पर बना रहे।

श्रमण संघ महिला मंडल ने किया दीक्षार्थी का बहुमान स्वागत मैं गाए मंगल गान

जय आनंद मधुकर रतन भवन के प्रांगण में श्रवण चंद महिला मंडल की सदस्यों ने आज संयम पद की ओर अग्रसर होने वाली साधिकाप्रेस विज्ञप्ति

जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में आज आचार्य सम्राट जयमल जी महाराज की 314 एवं नश्रमण संघ के आचार्य श्री डॉ शिव मुनि जी महाराज की 80 वी जन्म जयंती मनाई गई साथ ही महासाध्वी प्रभा कवर जी का 7 वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया देश के विभिन्न शहरों से जन्म जयंती मनाने के लिए श्रावक श्राविका विशेष रूप से उपस्थित रहे

जन्म जयंती समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल एवं लाभचंद बाफना विशेष रूप से उपस्थित रहे
धर्म सभा को संबोधित करते हुए संत गौरव मुनि ने महान संत श्री जयमल जी महाराज एवं श्रमण संघ के आचार्य शिव मुनि जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला
सभा को संबोधित करते हुए दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल ने गुरुदेव श्री रतन मुनि महाराज से आशीर्वाद लेकर कहा जब जब भी गुरुदेव का बुलावा आता है तो मैं दौड़ा चला आता हूं और आज इस धर्म सभा में मुझे संयम पथ की ओर बढ़ने वाली दीक्षार्थी बहनों का दर्शन वंदन का लाभ मिला है मैं अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली समझता हूं इन पुण्य साली आत्माओं का अभिनंदन करने का मुझे अवसर प्राप्त हुआ सभा को लाभचंद बाफना ने भी संबोधित किया

 

जय आनंद मधुकर रतन भवन की धर्म सभा में आचार्य सम्राट जयमल जी महाराज की 314 वी जन्म जयंती पर आचार्य सम्राट जयमल जी महाराज के बचपन से लेकर जीवन के अंतिम समय तक का नाटिका के माध्यम से उनके जीवन दर्शन हो प्रदर्शित किया गया
श्रीमती रिंकी बेगानी एवं चंदा रुणवाल के मार्गदर्शन में श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल एवं श्रमण संघ बालिका मंडल के सदस्यों ने इस नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया जिसमें अनिकेत संचेती विनय देश लहरा आदित्य ओस्तवाल ने नाटिका में प्रस्तुति दी

दीक्षार्थियों का अभिनंदन

जय आनंद मधुकर रतन भवन की धर्म सभा में संयम पथ की ओर अग्रसर होने वाली दीक्षार्थी का अभिनंदन किया गया यह दीक्षार्थी आने वाले दिनों में साध्वी प्रतिभा कंवर जी महाराज साहब के पास दीक्षा ग्रहण करेंगी संयम पद की साधिका वंदना खींवसरा, जिनेशा बाफना, मोक्षा जैन का धर्म सभा में अभिनंदन किया गया और उनको भेंट स्वरूप दी गई स्मृति चिन्ह की दीक्षार्थी की भावना के अनुरूप उसकी बोली लगाई गई जिसे दिल्ली निवासी स्वर्गीय आनंद प्रकाश जी जैन के परिवार ने ली संग्रहित धन राशि साधु संतों के सेवा भक्ति में खर्च की जाएगी
जय आनंद मधुकर रतन भवन में स्थापित ज्ञान दर्शन चरित्र कलश में आज ज्ञान कलश की बोली लगाई गई जिसे मदनलाल अनिल कुमार सुनील कुमार भरत कुमार श्री श्री माल परिवार ने दर्शन कलश की बोली ली

दुर्ग जिले एवं अहिवारा नगर की की बेटी रोशनी बाफना का भी धर्म सभा में अभिनंदन किया गया संयम पथ की साधिका रोशनी ने अपने उद्बोधन में कहा मेरी दीक्षा के प्रसंग पर आप सभी मुझे आशीर्वाद प्रदान करने ब्यावर राजस्थान जरूर पधारे् आपके आशीर्वाद से मैं संयम पद की ओर आगे बढ़ते रहो और जिन शासन की सेवा करती रहूं ऐसा आशीर्वाद आप सभी का मुझ पर बना रहे

श्रमण संघ महिला मंडल ने किया दीक्षार्थी का बहुमान स्वागत मैं गाए मंगल गान

जय आनंद मधुकर रतन भवन के प्रांगण में श्रवण चंद महिला मंडल की सदस्यों ने आज संयम पद की ओर अग्रसर होने वाली साधिका वंदना खींवसरा, जिनीषा बाफना मोक्षा जैन का मंगल गीतों से अभिनंदन किया गया बड़ी संख्या में श्रमण संघ महिला मंडल की सदस्य उपस्थित रहे श्रीमती सरिता श्रीश्रीमाल, कविता कर्नावट सपना संचेती रोमा पारख मेघा छाजेड़ कविता श्री श्री माल, जय श्री बाघमार श्वेता चोपड़ा रिंकी बाफना चंचल श्री श्री माल कल्पना ओस्तवाल सहित महिला मंडल के सभी सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar