साहूकारपेट, चेन्नई ; श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा ट्रस्ट बोर्ड साहूकारपेठ, चेन्नई का वार्षिक अधिवेशन ट्रस्ट बोर्ड प्रबंध न्यासी श्री विमल चिप्पड की अध्यक्षता में समायोजित हुआ।
श्री तरुण दूगड़ व श्री राजेंद्र भंडारी के मंगलाचरण पश्चात प्रबंध न्यासी श्री विमल चिपड ने अपने स्वागत स्वर में वर्ष भर में ट्रस्ट बोर्ड द्वारा किए गए कार्यों को सदन के सम्मुख रखते हुए सभी पदाधिकारियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा ट्रस्ट बोर्ड के उत्तरोत्तर विकास की मंगल कामना व्यक्त की। आलोच्य वर्ष में दिवंगत हुए ट्रस्ट के सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विगत अधिवेशन की कार्रवाई सहमंत्री श्री गौतमचंद धारीवाल, मंत्री प्रतिवेदन ट्रस्ट बोर्ड के कर्मठ मंत्री श्री राजेंद्र भंडारी द्वारा एवं भवन व्यवस्था प्रतिवेदन भवन व्यवस्थापक श्री नरेंद्र भंडारी, श्री गौतम आच्छा, श्री विनोद डांगरा, श्री तरुण दुगड़ द्वारा सदन के सम्मुख रखा गया। वर्ष 2021-22 की ऑडिट रिपोर्ट कर्मठ कोषाध्यक्ष श्री अनिल लुणावत ने सदन के सम्मुख रखी। सभी रिपोर्टों को सदन में एकमत से पारित किया गया।
विविध के अंतर्गत श्री नथमल आच्छा, श्री कमलेश नाहर, श्री राजकिरण बैद आदि ने अपनी बात सदन के सम्मुख रखी। सभी संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन श्री देवराज आच्छा द्वारा दिया गया। वार्षिक अधिवेशन के इस अवसर पर ट्रस्ट बोर्ड के निवेदन पर साध्वी श्री डॉ. मंगल प्रज्ञा जी ने सदन को मंगल पाठ एवं मंगल पाथेय प्रदान करवाया। साध्वीश्री जी के प्रति अनंत-अनंत कृतज्ञता।