श्री जैन शिक्षण संघ, रायपुरम की मिटींग जी.के. जैन स्कूल, रायपुरम के प्रांगण में रखी गई । वर्ष 2022 से 25 तक 3 वर्षों के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ जो इस प्रकार है।
अध्यक्ष- नरेन्द्र मर्लेचा उपाध्यक्ष– श्रीपाल कोठारी, सचिव- राजेन्द्र कोठारी, संयुक्त सचिव – महावीर राठौड, कोषाध्यक्ष – अशोक बोहरा, सह कोषाध्यक्ष -भरत बाफना, पत्राचारक -महावीर कोठारी, हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्रेटरी- ज्ञानचंद कोठारी, अंग्रेजी माध्यम सेक्रेटरी-अभय मर्लेचा, हिंदी माध्यम सेक्रेटरी-अशोक बैद एवं निम्नलिखित कार्यकारिणी समिति सदस्यगण चुने गए:-महावीरचंद पारेख, पारसमल कोठारी, कुशालचंद रांका, गौतमचंद खटोड, धनराज कोठारी, सज्जनराज सुंदेशा, धर्मेश बोहरा, ऋषभ कोठारी